1. फेंगशुई डॉल्फिन
फेंगशुई डॉल्फिन को आप अपने बेडरूम या ड्राइंग रूम में रख सकते हैं। घर में डॉल्फिन मछली रखने से यह धन को अपनी ओर आकर्षित करती है। साथ ही इससे व्यापार में आपको आगे बढ़ने के नए अवसर भी मिलते हैं। इसके अलावा बच्चों के स्टडी रूम की उत्तर दिशा में डॉल्फिन मछली की मूर्ति रखने से बच्चों की एकाग्रता में वृद्धि होती है।
2. फेंगशुई कछुआ
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार धातु का कछुआ एक बर्तन में पानी भरकर रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आने के साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। आप इस धातु के कछुए को घर के पूजा स्थल में रख सकते हैं। साथ ही सुनिश्चित करें कि आप इसे उत्तर दिशा में रखें, क्योंकि उत्तर दिशा को लक्ष्मी जी की दशा माना गया है।
3. फेंगशुई मनी प्लांट
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पौधे को घर में रखने से इससे निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा सुख-सौभाग्य को अपनी ओर आकर्षित करती है। माना जाता है कि मनी प्लांट के बढ़ने से घर की धन-दौलत में भी वृद्धि होती है। बता दें कि मनी प्लांट को घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
4. फेंगशुई चाइनीज कॉइन
लाल रिबन में बंधे हुए 3 या 5 सिक्कों का फेंगशुई शास्त्र में बहुत महत्व बताया गया है। मान्यता है कि इन सिक्कों को घर के मुख्य द्वार पर टांगने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है। साथ ही फेंगशुई शास्त्र के अनुसार इन चाइनीस सिक्कों को घर में टांगने से मां लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।