ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु गोचर की अवधि में वृश्चिक राशि के लोग यदि कोई घर या संपत्ति खरीदते हैं तो यह समय उनके लिए अनुकूल और लाभदायक साबित हो सकता है।
वहीं अप्रैल महीने में बृहस्पति आपके पांचवें भाव में गोचर करेगा। जिस कारण यह समय आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकता है। इस दौरान संभावना है कि वृश्चिक राशि के लोग एक से अधिक स्रोतों से धन कमाने के साथ ही अपने व्यापार का विस्तार करके मुनाफा कमा सकते हैं।
गुरू गोचर की इस अवधि में जो छात्र पढ़ाई के साथ-साथ कोई अन्य रुचि भी रखते हैं, वे इस समय अपनी रुचि के माध्यम से धन कमाने में सफल हो सकते हैं। यही नहीं इस गुरु गोचर के दौरान आपके बच्चे आपको अपने किसी कार्य द्वारा गौरान्वित महसूस करा सकते हैं, जिससे आपके संबंध अपने बच्चों के साथ और मधुर हो सकते हैं।
साथ ही इस दौरान आप अपनी रुचियों पर ध्यान देने के कारण कुछ मनोरंजक गतिविधियों के लिए कहीं जाने की योजना बना सकते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार ये वक्त छात्रों के लिए काफी फलदायी साबित हो सकता है। इस अवधि में आपके भीतर विषयों को अच्छे से समझने की उत्सुकता पैदा हो सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि पूरी लगन से पढ़ाई पर ध्यान दें। इससे आपके ज्ञान में वृद्धि होगी।
वहीं अगर वृश्चिक राशि वाले परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इस गुरु गोचर अवधि में आपको अच्छे अंकों के साथ स्नातक करने में सफलता मिल सकती है। इसके अलावा, इस दौरान आपकी रुचि धन संचय में भी बढ़ सकती है।
उपाय: प्रतिदिन स्नान करने के दौरान नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाल लें।