राशि के अनुसार ट्रैवलिंग शुरू की
डेस्टिनेशन राशियों के अनुसार चुन रहे
ज्योतिष से जुड़े पंडित नीलेश शास्त्री का कहना है कि लोग व्यक्तिगत जीवन के निर्णयों के साथ हर छोटी-छोटी चीज के लिए उनकी सलाह ले रहे हैं। जब से डिजिटल का दौर शुरू हुआ है तब से लोगों में नया ट्रेंड आया है कि अपनी डेस्टिनेशन राशियों के अनुसार चुन रहे हैं। हर राशि का स्वभाव और गुण उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावित करते हैं, जिसमें यात्रा भी शामिल है। कभी-कभी यात्रा का उद्देश्य केवल विश्राम और आनंद लेना नहीं होता, बल्कि यह मानसिक शांति और ऊर्जा का स्रोत भी बन सकता है। ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से यात्रा स्थलों का चयन करना एक प्रकार से जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।एस्ट्रोलॉजी में काफी दिलचस्पी रही , ट्रैवलर
राशि के अनुसार ट्रैवल डेस्टिनेशन के नाम
मेष (Aries): न्यू जीलैंडवृषभ (Taurus): इटली और भारत की खूबसूरत जगह उदयपुर बेस्ट है।
मिथुन (Gemini): न्यू यॉर्क सिटी
कर्क (Cancer): पेरिस
सिंह (Leo): मनाली
कन्या (Virgo): समुद्र तट
तुला (Libra): मोहक ऊंची चोटियां
वृश्चिक (Scorpio): प्राकृतिक जगहें
धनु (Sagittarius): उत्तर-पूर्व भारत
मकर (Capricorn): वाराणसी
कुंभ (Aquarius): आइसलैंड
मीन (Pisces): थाईलैंड