जन्माष्टमी के दिन क्या न करें
शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी व्रत के दिन चावल और जौ से बनी चीजों का सेवन करने की मनाही है क्योंकि चावल का संबंध शिव जी से माना गया है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रात्रि 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था इसलिए जन्माष्टमी व्रत में पूजा से पहले अन्न न खाएं। व्रत के पारण के समय सभी व्रतधारी लोगों को फलाहार का ही सेवन करना चाहिए।
जन्माष्टमी व्रत में भूलकर भी किसी का अपमान न करें। अमीर-गरीब किसी के साथ भेदभाव न करें। इस दिन घर में लहसुन, प्याज, मांस-मछली आदि तामसिक चीजों का इस्तेमाल न करें। इस व्रत में सादा नमक खाने की भी मनाही है। इसकी जगह सेंधा नमक का सेवन करें।
यह भी पढ़ें: Aja Ekadashi 2022: अगस्त में कब है अजा एकादशी, जानें अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य देने वाले इस व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व