2. स्वास्तिक या ऊँ का निशान : घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए होलाष्टक के दौरान हल्दी चावल पीसकर उसमें गंगाजल मिलाएं और घर के मुख्यद्वार पर स्वास्तिक या ऊँ का चिह्न बनाएं।
3. नारियल का उपायः घर में कोई बीमार चल रहा है तो जटा वाला नारियल लें और सात या ग्यारह बार उसे उल्टा उसके सिर से घुमाकर बहते पानी में प्रवाहित करें।
4. दानः व्यापार में किसी तरह के नुकसान से बचने के लिए होलाष्टक की अवधि में किसी मंदिर में जाकर एक सुपारी, पांच मोदक, पांच लाल गुड़हल के फूल भगवान गणेश को दाएं हाथ से अर्पित करें। मंदिर से लौटते वक्त किसी गरीब को पैसा, कपड़ा या अनाज दान करें।
5. शनिवार का होलाष्टक उपायः कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे हैं तो होलाष्टक के दौरान पड़ रहे शनिवार को काला कपड़ा, काली उड़द की दाल, काला तिल, लोहे का सामान किसी जरूरतमंद को दान करें।
6. मिट्टी के दीये में कपूर जलाने का उपायः गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए होलाष्टक में आठ दिनों तक शाम को एक मिट्टी के दीये में कपूर रखकर जलाकर पूरे घर में दिखाएं। इसके अलावा तुलसी के सामने देसी घी का दीया जलाएं।
उर्वारुक्मिव बंधनात्, मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।