विश्वेश्वर व्रत का महत्व (Vishweshwar Vrat Mahtva)
भगवान शिव को महादेव भोलेनाथ और कई नामों से जाना जाता है। उन्हें भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने वाले देवता माना जाता है। विशेष्वर व्रत का पालन करने से भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है। जिससे व्यक्ति के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।विश्वेश्वर व्रत की विधि (Vishweshwar Vrat Vidhi)
- इस शुभ दिन पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, स्वच्छ वस्त्र धारण करें, इसके बाद भगवान शिव के समक्ष व्रत का संकल्प लें।
- भगवान शिव के पूजा स्थल पर शिवलिंग की स्थापना करें और भगवान शिव को जल, दूध, शहद, बेलपत्र, और पुष्प अर्पित करें।
- इसके बाद ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें और भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना करें।
- इस दिन निराहार या फलाहार रहकर व्रत करें। यदि संभव हो तो रात्रि जागरण कर शिव मंत्रों का जाप करें।
विश्वेश्वर व्रत के लाभ (Vishweshwar Vrat Labh)
इस व्रत को करने से भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है। जिससे जीवन के सभी संकट कट जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।विश्वेश्वर व्रत संतान प्राप्ति, विवाह में देरी या किसी अन्य बाधा जैसे- नौकरी या व्यापार में सफलता के लाभकारी माना जाता है।
इस खास दिन पर व्रत का पालन करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और मानसिक शांति मिलती है।