1. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता…
“हैप्पी रक्षाबंधन”
2. बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार…
“रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
3. सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता है,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है…
4. ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना…
“राखी की ढेरों शुभकामनाएं”
5. चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार…
6. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी…
7. जितना मुझसे लड़ती है, उतना ही प्यार जताती है,
रूठ जाऊं मैं जो कभी, मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती, वो परिवार का गहना है,
मेरी कलाई पर बांधे राखी, वो मेरी प्यारी बहना है…
8. हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है,
क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने,
और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है…
“हैप्पी रक्षाबंधन”
यह भी पढ़ें: August Panchak 2022: रक्षाबंधन के अगले दिन से लगेगा पंचक, पांच दिनों तक ना करें इन कार्यों को करने की गलती