धर्म

Happy Janmashtami 2022: माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर… जन्माष्टमी पर शेयर करें ये शुभकामनाओं भरे संदेश और शायरी

Krishna Janmashtami 2022 Wishes: आज जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन भले ही भगवान कृष्ण की पूजा मध्यरात्रि 12 बजे की जाती है लेकिन बधाई संदेश का आदान-प्रदान सुबह से ही शुरू हो जाता है। ऐसे में शेयर करें जन्माष्टमी की शुभकामनाओं भरे ये संदेश, शायरी और कोट्स…

Aug 17, 2022 / 02:45 pm

Tanya Paliwal

Happy Janmashtami 2022: माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर… जन्माष्टमी पर शेयर करें ये शुभकामनाओं भरे संदेश और शायरी

Janmashtami 2022 Wishes, Shayari, Quotes In Hindi: आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन लोग सुबह से ही आपस में एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने लगते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर बधाई संदेश की भरमार है। ऐसे में जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर हम आपके लिए लाए हैं अपने प्रियजनों और दोस्तों के साथ शेयर किये जाने वाले कुछ चुनिंदा जन्माष्टमी विशेज, शायरी और कोट्स…

यशोदा के घर लल्ला, माखन चोर है आयो रे
शुभ घड़ी है देखो आयी, गोकुल में खुशियाँ छायो रे
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया, नंद फूले न समायो रे।।

गोकुल में है जिनका वास, गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया।।
“कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”

लोगों की रक्षा करने, एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्‍हैया की याद दिलाने, जन्‍माष्‍टमी का पावन दिन आया!!!
Happy Janamasthami 2022

पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि तुम्हें याद करूं और दर्शन हो जाए!
‘Happy Janmashtami’

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
“हैप्पी जन्माष्टमी”

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार!!

श्री कृष्‍ण की कृपा आप पर बरसे,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखें चुराए,
कृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव की आपको शुभकामनाएं!!
Happy Krishna Janmashtami 2022

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: कल 18 अगस्त को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, नोट करें पूजा का खास मुहूर्त, पूजन सामग्री और विधि

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Happy Janmashtami 2022: माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर… जन्माष्टमी पर शेयर करें ये शुभकामनाओं भरे संदेश और शायरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.