देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया।।
“कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”
लोगों की रक्षा करने, एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने, जन्माष्टमी का पावन दिन आया!!!
Happy Janamasthami 2022
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि तुम्हें याद करूं और दर्शन हो जाए!
‘Happy Janmashtami’
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
“हैप्पी जन्माष्टमी”
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार!!
श्री कृष्ण की कृपा आप पर बरसे,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखें चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं!!
Happy Krishna Janmashtami 2022
यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: कल 18 अगस्त को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, नोट करें पूजा का खास मुहूर्त, पूजन सामग्री और विधि