1. नौकरी में प्रमोशन के लिए
गोमती चक्र का उपयोग व्यापार में सफलता, धन लाभ और नौकरी में प्रमोशन आदि के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है। ऐसे में जिन लोगों को व्यवसाय से जुड़े नुकसान झेलने पड़ रहे हैं या नौकरी में उन्नति नहीं मिल पा रही है, उन्हें 3 गोमती चक्रों को चांदी के तार में बांध कर एक साथ अपनी जेब में रख लेना है। इस उपाय से आपको न केवल अपने कार्यों में सफलता मिलेगी बल्कि आपके कार्य में आ रही रुकावटें भी दूर होने लगेंगी। लेकिन ध्यान रखें कि इन गोमती चक्रों को किसी ज्योतिष या विद्वान से अभिमंत्रित करा लें।
2. पैसों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के सामने लगातार धन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो रही हैं तो गोमती चक्र का यह उपाय उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में धन लाभ के लिए आप किसी भी महीने शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र लेकर उन्हें अपने घर के मन्दिर पर लाल रंग का रेशमी कपड़ा बिछाकर रख दें। इसके बाद इन गोमती चक्रों पर चंदन के इत्र और रोली से तिलक लगाएं।
फिर स्फटिक की माला से 11 बार ‘श्री महालक्षम्यै श्रीयें नमः’ का जाप करें। जाप के बाद सारे गोमती चक्रों इसी लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में जल्द ही सुधार होने लगेगा।