वास्तु शास्त्र के अनुसार ध्यान रखें कि आपके घर का मेन गेट खुलते या बंद होते समय उसमें से आवाज नहीं आनी चाहिए। वहीं यह जमीन से रगड़ना नहीं चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है जो कि अशुभ माना जाता है। ऐसे में दरवाजे में तेल लगाकर या जितनी जल्दी हो सके उसकी मरम्मत करवा लें।
घर के मुख्य द्वार के आसपास कभी भी कूड़ेदान, कांच का टूट सामान या कबाड़ आदि नहीं पड़ा होना चाहिए, अन्यथा उससे घरवालों की तरक्की और पैसों पर गलत प्रभाव पड़ता है। जिससे धन हानि की आशंका होती है।
वास्तु के मुताबिक घर का मेन गेट हमेशा अंदर की तरफ खुलना शुभ होता है ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह अंदर की तरफ हो सके।
वहीं ध्यान दें कि आपके घर के मुख्य द्वार के सामने कोई बड़ा खंभा, मंदिर या इमारत न हो जिसकी छाया मेन गेट पड़ पड़े। वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है। वहीं अगर ऐसा तो नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए घर के मुख्य द्वार की दोनों साइड पर रोली, कुमकुम, और हल्दी के घोल से स्वास्तिक का चिन्ह या ॐ बनाना शुभ होता है।
यह भी पढ़ें – Ayudha Pooja 2022: कब है आयुध पूजा, जानिए तिथि, मुहूर्त और इसका महत्व