scriptVastu Shastra For Main Gate: घर के मुख्य द्वार से है आपकी किस्मत का कनेक्शन, इन बातों का रखें खास ख्याल | gate as per vastu shastra: vastu tips for main gate of house for prosperity and wealth | Patrika News
धर्म

Vastu Shastra For Main Gate: घर के मुख्य द्वार से है आपकी किस्मत का कनेक्शन, इन बातों का रखें खास ख्याल

Gate As Per Vastu: हर कोई चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति और बरकत बनी रहे। वहीं वास्तु के जानकारों के अनुसार परिवार की खुशहाली और आर्थिक स्थिति का संबंध काफी हद तक घर के मुख्य दरवाजे से होता है।

Sep 14, 2022 / 12:33 pm

Tanya Paliwal

gate position as per vastu, main entrance vastu, mukhya dwar vastu, main gate design vastu, main entrance of house according to vastu, ghar ka mukhya dwar kaisa hona chahiye, vastu shastra for money,

Vastu Shastra For Main Gate: घर के मुख्य द्वार से है आपकी किस्मत का कनेक्शन, इन बातों का रखें खास ख्याल

वास्तु शास्त्र में घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए बहुत से सुझाव दिए गए हैं। दिशाओं और पंच तत्वों पर आधारित वास्तु के जानकारों के मुताबिक घर की सुख-शांति और घरवालों की आर्थिक स्थिति का संबंध घर के मुख्य द्वार से भी होता है। यानी घर के में गेट से प्रवेश करने वाली ऊर्जा का अच्छा या नकारात्मक प्रभाव घर के लोगों के जीवन पर भी पड़ता है। तो आइए वास्तु अनुसार जानते हैं घर के मुख्य दरवाजे का आपकी किस्मत से कनेक्शन…

वास्तु शास्त्र के अनुसार ध्यान रखें कि आपके घर का मेन गेट खुलते या बंद होते समय उसमें से आवाज नहीं आनी चाहिए। वहीं यह जमीन से रगड़ना नहीं चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है जो कि अशुभ माना जाता है। ऐसे में दरवाजे में तेल लगाकर या जितनी जल्दी हो सके उसकी मरम्मत करवा लें।

घर के मुख्य द्वार के आसपास कभी भी कूड़ेदान, कांच का टूट सामान या कबाड़ आदि नहीं पड़ा होना चाहिए, अन्यथा उससे घरवालों की तरक्की और पैसों पर गलत प्रभाव पड़ता है। जिससे धन हानि की आशंका होती है।

वास्तु के मुताबिक घर का मेन गेट हमेशा अंदर की तरफ खुलना शुभ होता है ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह अंदर की तरफ हो सके।

वहीं ध्यान दें कि आपके घर के मुख्य द्वार के सामने कोई बड़ा खंभा, मंदिर या इमारत न हो जिसकी छाया मेन गेट पड़ पड़े। वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है। वहीं अगर ऐसा तो नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए घर के मुख्य द्वार की दोनों साइड पर रोली, कुमकुम, और हल्दी के घोल से स्वास्तिक का चिन्ह या ॐ बनाना शुभ होता है।

यह भी पढ़ें – Ayudha Pooja 2022: कब है आयुध पूजा, जानिए तिथि, मुहूर्त और इसका महत्व

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Vastu Shastra For Main Gate: घर के मुख्य द्वार से है आपकी किस्मत का कनेक्शन, इन बातों का रखें खास ख्याल

ट्रेंडिंग वीडियो