1. वास्तु के अनुसार दुकानों का मुंह पूर्व दिशा की ओर होना शुभ माना जाता है। क्योंकि पूर्व दिशा धन-धान्य को अपनी ओर आकर्षित करती है। ऐसे दुकान के मालिक की आमदनी भी अच्छी होती है। वहीं दक्षिण दिशा में दुकानों का मुंह होना शुभ नहीं माना जाता।
2. ध्यान रखें कि अपनी दुकान की सफाई के बाद कचरे को किसी दूसरे की दुकान के सामने बिल्कुल ना डालें क्योंकि इससे आपके खुद के व्यापार की बरकत में रुकावट आती है।
3. वास्तु के मुताबिक दुकानों का आकार आगे की तुलना में पीछे से छोटा होना अच्छा माना जाता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि दुकान का आकार कभी भी आगे से छोटा और पीछे से बड़ा ना हो।
4. माना जाता है कि दुकान की दीवार पर शुभ लाभ और स्वास्तिक का चिन्ह लगाने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। साथ ही आपके कार्यस्थल या दुकान का कैश काउंटर उत्तर दिशा की तरफ रखें और इसे कभी भी खाली ना रहने दें।
5. आपकी दुकान के आगे कोई पेड़ या खंबा होना वास्तु के अनुसार शुभ नहीं माना जाता।
6. ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में दुकान होने पर आप अपनी दुकान में हल्का नीला, हरा या हल्का ग्रे रंग करवाएं। वहीं अगर आपकी दुकान की दिशा दक्षिण पूर्व है तो लाल, नारंगी या गुलाबी कलर के शेड इस्तेमाल करना अच्छा रहता है।
7. वास्तु शास्त्र के मुताबिक दुकान में उत्तर-पूर्व दिशा में सीढ़ियां नहीं बनवानी चाहिए। बता दें कि सीढ़ियां बनवाने के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा सबसे अच्छी मानी गई है।