scriptVastu Shastra: व्यापार में चाहिए मुनाफा तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स, चुंबक की तरह खिंची चली आएगी बरकत | Follow These Vastu Tips To Earn Money And Profits In Business | Patrika News
धर्म

Vastu Shastra: व्यापार में चाहिए मुनाफा तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स, चुंबक की तरह खिंची चली आएगी बरकत

Vastu Tips For Business: अपने व्यापार में अच्छी आमदनी और बरकत के लिए इन वास्तु टिप्स को अपनाना प्रभावकारी माना जाता है। साथ ही आपको तरक्की के नए रास्ते भी मिलने लगते हैं।

May 01, 2022 / 10:49 am

Tanya Paliwal

vastu tips for business growth, vastu tips for shop in hindi, vastu tips for successful business, shop colour as per vastu, shop direction as per vastu, vastu for stairs in shop, दुकान का वास्तु शास्त्र, dukan ke liye vastu tips, vastu tips to earn money, vastu tips for profit in business, दुकान में गुलाबी रंग, व्यापार में धन के लिए वास्तु टिप्स,

Vastu Shastra: व्यापार में चाहिए मुनाफा तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स, चुंबक की तरह खिंची चली आएगी बरकत

Vastu Tips For Shop: हर व्यक्ति अपना घर चलाने और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कोई ना कोई काम करके पैसा कमाता है। काम चाहे छोटा हो या बड़ा उसे शुरू करने के लिए जितनी लागत लगती है हमारे मन में उससे कई अधिक लाभ कमाने की चाह होती है। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद काम में कोई ना कोई बाधा आती रहती है और बरकत नहीं मिल पाती। वास्तु शास्त्र के अनुसार इसके पीछे का कारण आपके कार्यस्थल या दुकान में मौजूद नकारात्मक उर्जा हो सकती है। जिसके कारण काम में अड़चनें आने लगती है और व्यक्ति सफल नहीं हो पाता। ऐसे में अपने व्यापार अथवा कार्यस्थल में समृद्धि के लिए ये वास्तु टिप्स अपनाए जा सकते हैं…

1. वास्तु के अनुसार दुकानों का मुंह पूर्व दिशा की ओर होना शुभ माना जाता है। क्योंकि पूर्व दिशा धन-धान्य को अपनी ओर आकर्षित करती है। ऐसे दुकान के मालिक की आमदनी भी अच्छी होती है। वहीं दक्षिण दिशा में दुकानों का मुंह होना शुभ नहीं माना जाता।

2. ध्यान रखें कि अपनी दुकान की सफाई के बाद कचरे को किसी दूसरे की दुकान के सामने बिल्कुल ना डालें क्योंकि इससे आपके खुद के व्यापार की बरकत में रुकावट आती है।

3. वास्तु के मुताबिक दुकानों का आकार आगे की तुलना में पीछे से छोटा होना अच्छा माना जाता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि दुकान का आकार कभी भी आगे से छोटा और पीछे से बड़ा ना हो।

4. माना जाता है कि दुकान की दीवार पर शुभ लाभ और स्वास्तिक का चिन्ह लगाने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। साथ ही आपके कार्यस्थल या दुकान का कैश काउंटर उत्तर दिशा की तरफ रखें और इसे कभी भी खाली ना रहने दें।

5. आपकी दुकान के आगे कोई पेड़ या खंबा होना वास्तु के अनुसार शुभ नहीं माना जाता।

6. ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में दुकान होने पर आप अपनी दुकान में हल्का नीला, हरा या हल्का ग्रे रंग करवाएं। वहीं अगर आपकी दुकान की दिशा दक्षिण पूर्व है तो लाल, नारंगी या गुलाबी कलर के शेड इस्तेमाल करना अच्छा रहता है।

7. वास्तु शास्त्र के मुताबिक दुकान में उत्तर-पूर्व दिशा में सीढ़ियां नहीं बनवानी चाहिए। बता दें कि सीढ़ियां बनवाने के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा सबसे अच्छी मानी गई है।

यह भी पढ़ें

Love Horoscope Today 1 May 2022: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज से कैसा बीतेगा आपका आज का दिन!

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Vastu Shastra: व्यापार में चाहिए मुनाफा तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स, चुंबक की तरह खिंची चली आएगी बरकत

ट्रेंडिंग वीडियो