फेंगशुई की घंटियों को घर में ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां उन्हें हवा लगती रहे और पूरे घर में घंटियों की ध्वनि सभी को सुनाई दे। मान्यता है कि घंटियों की मधुर ध्वनि के फैलाव से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
वहीं फेंगशुई की घंटियों की झालर को घर के मुख्य द्वार पर या खिड़कियों पर लगाने से घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है।
घर के ईशान कोण को सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। इसलिए इस जगह को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। माना जाता है की फेंगशुई की घंटियों को घर के ईशान कोण में लगाने से ये घर के लोगों की आर्थिक परेशानियों से मुक्ति दिलाने में सहायक होती हैं। इसके अलावा ईशान कोण के वास्तु दोष को दूर कर फेंगशुई की मधुर घंटियों की ध्वनि से घर के लोगों की सेहत भी बेहतर होगी होती है।