1. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को आंधी-तूफान के बीच बारिश में भीगते हुए देखना कोई अच्छा संकेत नहीं है। माना जाता है कि ऐसा सपना देखने वाले व्यक्ति को जीवन में कई कष्ट भुगतने पड़ सकते हैं।
2. सपने में यदि कोई व्यक्ति किसी चोर-डाकू को चोरी करते हुए दिखाई देता है, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का मतलब है कि आपको कोई आर्थिक हानि होने वाली है, इसलिए सतर्क रहें।
3. सपने में कूड़ा-करकट या कांटेदार झाड़ देखना भी शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि इस सपने का मतलब होता है कि निकट भविष्य में आपके ऊपर कोई विपत्ति आने वाली है।
4. सपने में उल्लू दिखाई देने का मतलब है कि आपको धन हानि होने के साथ ही आपके साथ कुछ गलत होने की संभावना है।
5. सपने में बाढ़ देखना या बाढ़ के कारण होने वाले नुकसान को देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार बिल्कुल अच्छा संकेत नहीं माना जाता है, क्योंकि यह सपना पैसों के नुकसान और मान सम्मान में कमी को दर्शाता है।
6. यूं तो व्यक्ति को हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहना चाहिए। लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को हंसते हुए देखना परेशानियां बढ़ने का संकेत माना जाता है। वहीं सपने में किसी औरत को हंसते हुए देखना भी गृह क्लेश का संकेत माना जाता है।