धर्म

ज्योतिष उपाय: हर समस्या से पाना चाहते हैं मुक्ति तो इन उपायों द्वारा करें भोलेनाथ को प्रसन्न

ज्योतिष उपाय: ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि सोमवार के दिन काले तिल और कच्चे चावल को मिलाकर दान करने से आपको आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है…

Apr 03, 2022 / 05:00 pm

Tanya Paliwal

ज्योतिष उपाय: हर समस्या से पाना चाहते हैं मुक्ति तो इन उपायों द्वारा करें भोलेनाथ को प्रसन्न

 

माना जाता है कि भगवान भोलेनाथ अन्य देवताओं की तुलना में अपने भक्तों की पुकार बड़ी जल्दी सुन लेते हैं। वहीं सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित किया गया है। ऐसी में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए ये कुछ उपाय करना फलदायी होता है…

1. रोगों से मुक्ति के लिए
अगर आप किसी लंबी बीमारी से परेशान हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति हर सोमवार के दिन शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करता है उसकी सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं।

 

2. धन लाभ के लिए
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि सोमवार के दिन काले तिल और कच्चे चावल को मिलाकर दान करने से आपको आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है और धन लाभ की संभावनाओं में बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा यह उपाय पित्र दोष के प्रभाव को भी कम कर सकता है।

3. घर में सुख-समृद्धि के लिए
यदि आप अपने घर में सुख-समृद्धि और शांति चाहते हैं तो सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को चीनी, गेहूं के आटे और घी से बना हुआ भोग लगाएं। साथ ही शिव जी की आरती करना ना भूलें। इस उपाय से शिवशंभू आप पर प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद में सुख-शांति और समृद्धि देते हैं।

4. मनोकमना पूर्ति हेतु
यदि आपके मन में लंबे समय से कोई इच्छा दबी हुई है तो उसकी पूर्ति के लिए हर सोमवार को भगवान शिव को धतूरा, अक्षत, चंदन, बिल्वपत्र और आंक के फूल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये सभी वस्तुएं भगवान शिव को बहुत प्रिय होती हैं और इस उपाय से प्रसन्न होकर प्रभु आपको मनचाहा वरदान देते हैं।

यह भी पढ़ें

आखिर क्यों रखा जाता है गणगौर व्रत, जानिए इसके पीछे की कहानी और सम्पूर्ण पूजा विधि

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष उपाय: हर समस्या से पाना चाहते हैं मुक्ति तो इन उपायों द्वारा करें भोलेनाथ को प्रसन्न

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.