scriptज्योतिष शास्त्र: घर और व्यापार से जुड़ी हर समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा तो मंगलवार को करें ये ज्योतिष उपाय | Do These Astrological Remedies To Please Lord Hanuman | Patrika News
धर्म

ज्योतिष शास्त्र: घर और व्यापार से जुड़ी हर समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा तो मंगलवार को करें ये ज्योतिष उपाय

ज्योतिष शास्त्र: इस उपाय को करने से संकटमोचन हनुमान की कृपा आपको मिलती है। जिससे आपको धन लाभ होने के साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगेगा।

Apr 04, 2022 / 03:41 pm

Tanya Paliwal

मंगलवार ज्योतिष उपाय, सुख-समृद्धि, धन-धान्य, मंगलवार को धन प्राप्ति के उपाय, मंगलवार उपाय, tuesday astro tips, tuesday remedies for mars, hanuman remedies for money,

ज्योतिष शास्त्र: घर और व्यापार से जुड़ी हर समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा तो मंगलवार को करें ये ज्योतिष उपाय

शास्त्रों में मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजन शुभ माना गया है। कहते हैं कि जो व्यक्ति सच्चे मन से और पूरे विधि-विधान से मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है संकटमोचन हनुमान उसके सभी संकट हर लेते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र में कुछ खास उपाय भी हैं जिन्हें मंगलवार के दिन करने से कुंडली में मंगल ग्रह संतुलित होने के साथ ही भगवान हनुमान प्रसन्न होकर आपकी समस्याओं का निवारण करते हैं…

1. रोगों से मुक्ति पाने के लिए
यदि आपको अपने स्वास्थ्य से जुड़ी कोई न कोई तकलीफ रहती है तो मंगलवार के दिन एक पानी से भरा लोटा हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के समक्ष रखकर हनुमान बाहुक का पाठ करें। इस पाठ को आपको लगातार 21 दिनों तक करना है। 21 दिनों बाद इस लोटे के जल को पी लें और उसके स्थान पर दूसरा जल रख दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस उपाय से आपके शारीरिक कष्ट दूर होते हैं।

 

2. गृह-क्लेश दूर करने के लिए
अगर आपके घर में परिवारीजनों के बीच अक्सर मनमुटाव बना रहता है तो इस गृह-क्लेश से छुटकारा पाने के लिए आप 21 मंगलवार तक हनुमान जी को गुड़ तथा चने का भोग लगाएं और चोला चढ़ाएं। इससे आपके घर-परिवार में सुख-शांति में बढ़ोतरी होती है।

3. धन लाभ के लिए
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि मंगलवार के दिन पीपल की पूजा करना भी बहुत लाभदायक होता है। क्योंकि इस उपाय को करने से संकटमोचन हनुमान की कृपा आपको मिलती है। जिससे आपको धन लाभ होने के साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगेगा।

4. कार्य पूर्ति हेतु
अगर आपके कार्यों में विघ्न उत्पन्न हो रहा है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के किसी मंदिर की घी या सरसों के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके बिगड़े हुए काम बना सकता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष शास्त्र: घर और व्यापार से जुड़ी हर समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा तो मंगलवार को करें ये ज्योतिष उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो