scriptज्योतिष शास्त्र: सुबह उठते ही इन चीजों को देखने से बिगड़ सकता है हर काम | Do Not Look At These Things When You Wake Up In The Morning | Patrika News
धर्म

ज्योतिष शास्त्र: सुबह उठते ही इन चीजों को देखने से बिगड़ सकता है हर काम

ज्योतिष शास्त्र: ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें भी बताई गई हैं जिन्हें सुबह उठते ही देखना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता। क्योंकि इन चीजों को देखने से आपको तनाव के साथ ही आपके द्वारा शेष दिन में किए जाने वाले कार्यों में विघ्न पैदा हो सकता है…

Apr 10, 2022 / 10:00 am

Tanya Paliwal

ज्योतिष शास्त्र, सुबह उठकर क्या नहीं देखना चाहिए, सुबह उठकर न करें ये काम, नकारात्मक वस्तुएं, अशुभ चीजें, तनाव, काम में विघ्न, jyotish shastra hindi, do not see these things as you wake up, mirror, animals pictures, shadow, off clock, inauspicious things,

ज्योतिष शास्त्र: सुबह उठते ही इन चीजों को देखने से बिगड़ सकता है हर काम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते ही अपनी हथेलियों के दर्शन करना और फिर उन्हें अपने चेहरे पर स्पर्श करना शुभ माना जाता है। क्योंकि आपकी हथेलियों में भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और सरस्वती का वास माना गया है। कहते हैं कि इसके बाद ही अपने दिन के अन्य कार्यों की शुरुआत करनी चाहिए। बिस्तर से उतरकर सूरज भगवान के दर्शन करना भी आपके दिन को बेहतर बना सकता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें भी बताई गई हैं जिन्हें सुबह उठते ही देखना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता। क्योंकि इन चीजों को देखने से आपको तनाव के साथ ही आपके द्वारा शेष दिन में किए जाने वाले कार्यों में विघ्न पैदा हो सकता है…

1. आइना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपको कभी भी सुबह उठते हैं आईने में नहीं देखना चाहिए। क्योंकि माना जाता है कि सुबह उठते ही आईना देखने पर रात भर की नकारात्मक ऊर्जा आपके प्रतिबिंब से आपको प्राप्त होती है जिससे आगे आपके कार्यों में खलल पैदा हो सकते हैं।

 

2. पशुओं की तस्वीर
सुबह उठते ही किसी पशु की फोटो देखना भी आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह उठते ही जानवरों की तस्वीर देखना लोगों के साथ आपके विवाद या उलझनों को बढ़ा सकता है। साथ ही कमरे में भी किसी पशु की तस्वीर ना लगाएं।

3. अपनी परछाई
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि आपको सुबह उठते ही अपनी या किसी अन्य व्यक्ति की परछाई बिल्कुल नहीं देखनी चाहिए। वहीं यदि आप पूर्व में सूर्य भगवान के दर्शन की जगह पश्चिम दिशा में पड़ने वाली अपनी ही परछाई देख लेते हैं तो इसे राहु का संकेत माना जाता है जो कि बिल्कुल शुभ नहीं है।

4. बर्तन और घड़ी
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सुबह उठते ही बंद घड़ी और टूटे बर्तन देखना या किसी दुर्घटना के बारे में पढ़ना या सुनना भी बिल्कुल अच्छा नहीं माना जाता। क्योंकि सुबह उठकर इन चीजों को देखने से आपका पूरा दिन चिंता या तनाव में हो जा सकता है जिससे आपका मन भी विचलित रहता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष शास्त्र: सुबह उठते ही इन चीजों को देखने से बिगड़ सकता है हर काम

ट्रेंडिंग वीडियो