scriptChanakya Niti: हर घर के मुखिया को जरूर रखना चाहिए इन बातों का ख्याल | chanakya niti: head of the family should keep these things in mind | Patrika News
धर्म

Chanakya Niti: हर घर के मुखिया को जरूर रखना चाहिए इन बातों का ख्याल

आचार्य चाणक्य के अनुसार घर के मुखिया के ऊपर परिवार की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है और उसका निर्वहन करना उससे भी बड़ी चुनौती। ऐसे में आइए जानते हैं आचार्य चाणक्य के अनुसार घर के मुखिया को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और कौन सी बातों से बचना चाहिए…

Sep 13, 2022 / 03:53 pm

Tanya Paliwal

chanakya niti, chanakya niti in hindi, chanakya neeti, chanakya niti for family, ghar ka mukhiya quotes, head of the family quotes, acharya chanakya quotes, chanakya niti quotes in hindi,

Chanakya Niti: हर घर के मुखिया को जरूर रखना चाहिए इन बातों का ख्याल

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में घर-परिवार, शिक्षा, वैवाहिक जीवन, नौकरी और धन सभी से जुड़ी बातों का जिक्र किया है और कई समस्याओं का समाधान भी बताया है। कहा जाता है जिस व्यक्ति ने आचार्य चाणक्य की नीतियों को अपने जीवन में आत्मसात कर लिया उसे हर मुश्किल से लड़कर सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं आचार्य चाणक्य ने घर-परिवार में सुख-शांति बनाए रखने के विषय में भी जानकारी दी है। तो आइए जानते हैं आचार्य चाणक्य के अनुसार घर के मुखिया की परिवार के प्रति जिम्मेदारियों के बारे में…

परिवार के लिए समय निकालकर बातचीत करें
चाणक्य नीति के अनुसार परिवार को एक साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी घर के मुखिया की होती है। ऐसे में परिवार के लिए समय निकालकर उनसे बातचीत करना बहुत जरूरी है, ताकि कोई भी समस्या हो तो उसे समझकर हाल किया जा सके। इससे आपसी प्रेम बना रहता है और मन में कोई बात नहीं रहती।

बेफिजूल का खर्चा न करें
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि घर के बड़ों से ही बच्चे सीखते हैं। ऐसे में परिवार के मुखिया को भी अपना हर निर्णय सोच-समझकर लेना चाहिए। अपनी आदतों को सुधारना चाहिए। इसलिए ध्यान रखें कि घर के अन्य सदस्यों को धन का मोल समझाने के लिए आपको भी फिजूलखर्ची से बचना होगा। बचत करें और अन्य लोगों को भी इसकी सीख दें ताकि भविष्य सुरक्षित रह सके।

भाई-बंधुओं से अच्छे संबंध रखें
चाणक्य नीति में इस बात का भी उल्लेख मिलता है कि घर में सुख-शांति और सकरात्मकता बनाए रखने के लिए घर के मुखिया को अपने भाई-बंधुओं से बेहतर संबंध बनाए रखना चाहिए। अन्यथा आपके पूरे परिवार पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है। वहीं अन्य सदस्यों में भी अलगाव की स्थिति पैदा हो सकती है।

यह भी पढ़ें

कैसा रहेगा बुधवार का दिन, जानने के लिए पढ़ें राशिफल 14 सितंबर 2022

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Chanakya Niti: हर घर के मुखिया को जरूर रखना चाहिए इन बातों का ख्याल

ट्रेंडिंग वीडियो