भोजपुर मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण प्रसिद्ध परमार ‘राजा भोजदेव’ ने करवाया था इसलिए इस उन्हीं के नाम पर इस मंदिर का नाम भोजपुर या भोजेश्वर मंदिर रख दिया गया। वहीं कुछ पौराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है कि इस जगह के मूल मंदिर की स्थापना पांडवों द्वारा की गई थी। भोजपुर मंदिर को ‘उत्तर भारत के सोमनाथ’ के नाम से भी जाना जाता है।
इसके अलावा भोजपुर मंदिर के बाहर लगे पुरातत्व विभाग के एक शिलालेख के अनुसार कहा जाता है कि इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग भारत का सबसे बड़ा शिवलिंग है। भोजपुर मंदिर के चबूतरे पर ही गर्भगृह बना हुआ है जिसमें विशाल शिवलिंग स्थापित है।
क्यों है भोजपुर मंदिर का शिवलिंग अधूरा?
मान्यता 1- पौराणिक कथा के अनुसार माना जाता है कि पांडवों वाराणसी शिव मंदिर का निर्माण किया गया था ताकि माता कुंती भोलेनाथ की पूजा कर सकें। पांडवों ने इस मंदिर को एक रात में ही बनाने का संकल्प लिया था, परंतु वह पूरा नहीं हो सका। मान्यता है कि इसी कारण आज भी भोजेश्वर मंदिर का शिवलिंग अधूरा है।
मान्यता 2- इसके अलावा एक मान्यता यह भी है कि भोजपुर मंदिर का निर्माण मध्य भारत के परमार वंश के राजा भोजदेव ने अपने संरक्षण में करवाया था। वहीं कहा जाता है कि इस मंदिर को एक रात में ही बनाना था लेकिन मंदिर की छत का काम पूर्ण होने से पहले ही सुबह हो गई इसलिए यह मंदिर आज भी अधूरा है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)