मनचाही नौकरी पाने के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करना और लाल रंग की मिठाई का भोग लगाना शुभ माना जाता है। साथ ही प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करने से नौकरी पाने में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
बेरोजगारी से जूझ रहे हैं तो मनचाही नौकरी पाने और जीवन में शुभता में वृद्धि करने के लिए रोज सुबह पक्षियों को 7 तरह के अनाजों को खिलाने और मंदिर में दर्शन करने से शुभ परिणाम मिलने की मान्यता है।
नौकरी पाने में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए ज्योतिष अनुसार एक नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़कर फिर ओम श्री हनुमते नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते समय इस नींबू को भी अपने साथ ले जाएं।
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक प्रतिदिन श्री कृष्ण के मूल मंत्र कृं कृष्णाय नमः का 108 बार जाप करने से जीवन की सभी बाधाओं और कष्टों से मुक्ति मिलती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)