धर्म

ज्योतिष शास्त्र: इस ग्रह की मजबूती से प्रेम विवाह में आ रहे सभी विघ्न होंगे दूर, बस करने होंगे ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र: अगर आप भी किसी से प्रेम करते हैं लेकिन आपके विवाह में काफी अड़चनें आ रही हैं तो इसके लिए गुरु ग्रह का आपकी कुण्डली में संतुलन काफी मायने रखता है। तो आइए जानते हैं किन ज्योतिष उपायों द्वारा आप अपने प्रेम विवाह की अड़चनों को दूर कर सकते हैं…

Apr 05, 2022 / 04:26 pm

Tanya Paliwal

ज्योतिष शास्त्र: इस ग्रह की मजबूती से प्रेम विवाह में आ रहे सभी विघ्न होंगे दूर, बस करने होंगे ये उपाय

किसी भी व्यक्ति के लिए वो बहुत खुशी का पल होता है जब वह जिससे प्रेम करता है और उसी से शादी करे। कई लोग अपने प्यार को आसानी से पा लेते हैं, जबकि कई लोगों को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। इसलिए अगर आप भी किसी से प्रेम करते हैं लेकिन आपके विवाह में काफी अड़चनें आ रही हैं तो इसके लिए गुरु ग्रह का आपकी कुण्डली में संतुलन काफी मायने रखता है। तो आइए जानते हैं किन ज्योतिष उपायों द्वारा आप अपने प्रेम विवाह की अड़चनों को दूर कर सकते हैं…

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रेम विवाह में सफलता के लिए आप शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले गुरुवार को विष्णु भगवान और लक्ष्मी माता की पूजा के साथ उनकी तस्वीर के सामने स्फटिक की माला से ’ॐ लक्ष्मी नारायण नमः’ मंत्र का जाप करें। लाभ प्राप्ति हेतु इस उपाय को तीन माह तक करें।

 

2. इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में मांगलिक दोष है उन्हें भी प्रेम विवाह में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। इस प्रकार की बाधा को दूर करने में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ या वट विवाह सहायक माने जाते हैं।

3. रत्नों का ज्योतिष शास्त्र में बहुत खास स्थान बताया गया है। ऐसे में अगर आप अपने प्रेमी के साथ विवाह के बंधन में बंधना चाहते हैं परंतु कोई न कोई समस्या आ रही है तो किसी विद्वान या ज्योतिषी की सलाह से हीरा या ओपल रत्न धारण करना शुभ हो सकता है।

4. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि तीन माह तक लगातार हार गुरुवार को किसी भी मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाएं और फिर उस भोग को लोगों में भी बांटें।

5. प्रेम विवाह में बाधाओं को कम करने के लिए कन्याओं को हर गुरुवार पीले रंग और शुक्रवार को सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।

6. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपने प्यार से शादी करने के लिए आपका अपने प्रेमी के साथ भी एक मजबूत रिश्ता होना जरूरी है। इसलिए आपका प्रयास होना चाहिए कि आप अपने प्रेमी से पूर्णिमा के दिन जरूर मिलें। वहीं अगर पूर्णिमा के दिन शुक्रवार पड़े तो यह बहुत अच्छा माना जाता है। इससे आपसी तालमेल और आकर्षण में बढ़ोतरी होती है।

यह भी पढ़ें

मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा बृहस्पति का गोचर, जानिए

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष शास्त्र: इस ग्रह की मजबूती से प्रेम विवाह में आ रहे सभी विघ्न होंगे दूर, बस करने होंगे ये उपाय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.