जून में जन्मे लोग होते हैं बड़े कल्पनाशील
माना जाता है कि जून में जन्मे लोग बड़े कल्पनाशील होते हैं। इस महीने में जन्मे जातकों के दिमाग में कई तरह के रोमांचक विचार चलते रहते हैं और ये दिन में भी सपने देखते हैं। यानी हर समय ये किसी न किसी चीज की कल्पना करते रहते हैं। ज्योतिष के मुताबिक इस खास कल्पनाशक्ति के कारण जून में जन्मे लोग कई बार दूसरे लोगों के मन में चल रही बातों को भी जान लेते हैं।
स्वभाव से होते हैं विनम्र
इन लोगों की एक और खास बात होती है कि इनका स्वभाव बड़ा विनम्र होता है। जून में जन्मे लोग अपनी दयालुता के कारण जरूरतमंद लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। इसके अलावा ये लोग अपने मिलनसार स्वभाव से हर किसी को जल्दी ही प्रभावित कर देते हैं।
मूडी भी बड़े होते हैं ये लोग
जून में जन्मे लोगों के बारे में कहा जाता है कि इन लोगों का मूड कब पलट जाए पता नहीं चलता। यानी ये लोग आपको कुछ समय पहले हंसी-मजाक करते हुए नजर आ सकते हैं और पल भर में नाराज भी हो सकते हैं। हालांकि, जून में जन्मे व्यक्ति अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की काफी कोशिश करते हैं और उसी व्यक्ति के सामने पूरी तरह खुलकर रहते हैं जो इन्हें अपना लगता है। परंतु कभी-कभी ये लोग खुद पर से नियंत्रण भी को बैठते हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)