माना जाता है कि यदि बाएं कान पर छिपकली गिरे तो व्यक्ति की आयु में वृद्धि होती है। वहीं दाएं तरफ के कान पर छिपकली गिरना आभूषण प्राप्ति का संकेत माना जाता है।
मान्यता है कि यदि एकदम से छिपकली आकर सीधी आपकी नाक पर गिरे तो यह आपकी किस्मत खोलने का इशारा होता है।
अशुभ संकेत
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक किसी व्यक्ति की भौंह पर छिपकली का गिरना पैसों की हानि की तरफ इशारा करता है।
यदि किसी व्यक्ति के बाएं कंधे पर छिपकली आकर गिरे तो यह विरोधियों के सक्रिय होने का संकेत माना जाता है। इसके अलावा बाएं हाथ पर छिपकली गिरने से संपत्ति की हानि हो सकती है।
वहीं मान्यता है कि यदि किसी के बाएं पैर के तलवे पर छिपकली गिरे तो इसका मतलब है कि आपको अपने व्यापार में हानि झेलनी पड़ सकती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)