scriptज्योतिष शास्त्र: आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है शरीर के इस अंग पर पहना गया काला धागा | Astrological Tips: Significance of Wearing Black Thread In Leg | Patrika News
धर्म

ज्योतिष शास्त्र: आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है शरीर के इस अंग पर पहना गया काला धागा

Astro Tips: आपने कई लोगों को शौक या फैशन के लिए पैर में काला धागा पहने हुए देखा होगा। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसका एक धार्मिक महत्व भी है। बता दें कि स्त्रियों को बाएं पैर में और पुरुषों को दाएं पैर में काला धागा बांधना चाहिए।

Apr 17, 2022 / 02:01 pm

Tanya Paliwal

astrology, wearing black thread in leg, black thread anklet, reason for wearing black thread in leg, black thread in left leg, black thread on right or left ankle, पैर में काला धागा क्यों बनते हैं, लड़कियों को किस पैर में काला धागा बांधना चाहिए, ज्योतिष शास्त्र उपाय, धन लाभ उपाय,

ज्योतिष शास्त्र: आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है शरीर के इस अंग पर पहना गया काला धागा

जीवन में सुख-समृद्धि और घर-परिवार में खुशहाली बनाए रखने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बहुत से उपाय बताए गए हैं।वहीं कुछ उपाय ऐसे हैं जो हम अपने दैनिक जीवन में आसानी से अपना सकते हैं। इन्हीं उपायों में से एक पैर में काला धागा बांधना भी है। वैसे आपने कई लोगों को शौक या फैशन के लिए पैर में काला धागा पहने हुए देखा होगा। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसका एक धार्मिक महत्व भी है। तो आइए जानते हैं काला धागा बांधने से होने वाले लाभों के बारे में…

 

कैसे पहनना चाहिए काला धागा-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बता दें कि स्त्रियों को बाएं पैर में और पुरुषों को दाएं पैर में काला धागा बांधना चाहिए।

1. बेहतर आर्थिक स्थिति के लिए
शास्त्र की मानें तो जिन लोगों को नौकरी या व्यापार में बार-बार नुकसान झेलना पड़ रहा है उन लोगों को अपने पैर में काला धागा पहनना चाहिए। इससे आपके काम में आने वाली बाधाएं दूर होने के साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी ठीक रहेगी।

2. राहु-केतु ग्रह की अच्छी स्थिति के लिए
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली में राहु-केतु ग्रह की स्थिति सही होना व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालती है। ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु ग्रह की स्थिति कमजोर होती है उन्हें अपने पैर में काला धागा धारण करना चाहिए।

3. दुष्ट नजर से बचने के लिए
काले रंग को बुरी नजर से बचाने वाला माना जाता है। इसी कारण लोग काला टीका लगाना या काले कपड़े पहनना जैसे उपाय करते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में बुराई या नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए पैर में काला धागा पहनना भी शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें

स्वप्न शास्त्र: सपने में शिव जी की मूर्ति देखना होता है धन आगमन का संकेत, जानिए भोलेनाथ से जुड़े इन सपनों का मतलब

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष शास्त्र: आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है शरीर के इस अंग पर पहना गया काला धागा

ट्रेंडिंग वीडियो