ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल माह में शनि कन्या राशि के छठे भाव में प्रवेश करेंगे। शनि का यह गोचर प्रशासनिक क्षेत्र, कानून और चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। इस गोचर अवधि में आपको अच्छे अवसर मिलने की संभावना है।
इस दौरान नौकरी पेशा कन्या राशि के जातकों को भी फायदा होने के आसार हैं। इस दौरान आपको अपने द्वारा लगातार की जा रही कोशिश और कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है। जिसके चलते कार्य क्षेत्र में लोगों से उत्साहवर्धन मिलने और वेतन वृद्धि की संभावना है। इसके अलावा कन्या राशि के जो लोग नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं उनके लिए यह समय अच्छे परिणाम दे सकता है।
वहीं इसके बाद जुलाई महीने के अंत में शनि कन्या राशि के पांचवें भाव में गोचर करेगा। इस गोचर के दौरान आपको सलाह दी जाती है कि आपके बच्चों की सेहत खराब हो सकती है इसलिए उनकी ठीक तरह से देखरेख करें। इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने की काफी संभावनाएं हैं। जिसके तहत आप अपने कहीं लंबे समय से अटके हुए धन को निकालने में सफल हो सकते हैं या फिर आपको कोई अचानक धन लाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान यदि आप कोई ऋण लेने का सोच रहे हैं, तो संभावना है कि इस दौरान बिना किसी समस्या के आपका ऋण स्वीकृत हो जाए।