सूर्य देव की कुंडली में स्थिति कभी चमक बिखेरेती है और कभी मुश्किल पैदा करते हैं। अब सूर्य 15 दिसंबर की रात धनु राशि में गोचर करेंगे। इससे कुछ राशियों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आइये जानते हैं सूर्य गोचर किस राशि के व्यक्ति के जीवन में उथल पुथल मचाएगा। (Sun transition)
वृषभ राशि
Surya Rashi Parivartan: धनु राशि में सूर्य गोचर वृषभ राशि वालों के लिए मुश्किल समय लाएगा। यदि आपकी राशि वृषभ है तो धनु संक्रांति के बाद वृषभ राशि के लोगों के पारिवारिक जीवन में समस्या लेकर आएगा। इस समय आपको माता के साथ रिश्ते में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
इस समय आपको उनकी सेहत का ध्यान रखना होगा, यह भी ध्यान देना होगा कि माता का हर टेस्ट समय पर हो और उसमें किसी प्रकार की देरी न हो। यदि आप कार या घर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए। ऑफिस जाते समय वाहन सावधानी से चलाना होगा।
ये भी पढ़ेंः Saptahik Rashifal 15 to 21 December: तुला कुंभ समेत इन 3 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, सफलता खुशियां आएंगी घर मिथुन राशि
Surya Rashi Parivartan: मिथुन राशि के लोगों के लिए सूर्य गोचर वैवाहिक जीवन के लिए ज्यादा अच्छा नहीं है, क्योंकि सूर्य एक कठोर और उग्र ग्रह हैं जो मनुष्य जीवन में अहंकार का प्रतिनिधित्व करते हैं।
धनु राशि में सूर्य गोचर आपके और पार्टनर के बीच अहंकार या किसी बात को लेकर असहमति से मतभेद पैदा कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस अवधि में पार्टनर के साथ आपको रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव भी आ सकता है। इसलिए इस समय अहंकार को दूर रखने का हर संभव प्रयास करें, इसी में भलाई है।
कर्क राशि
धनु राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन धन से जुड़े मामलों या फिर पैतृक संपत्ति को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ विवाद या फिर कानूनी मामले में उलझा सकती है। यह अवधि माता की तरफ के परिवारजनों के साथ आपके रिश्तों को बिगाड़ने का काम भी कर सकती है। सूर्य गोचर के दौरान आपको परिवार से दूर जाना पड़ सकता है और परिवार से भावनात्मक दूरी भी बढ़ सकती है। ये भी पढ़ेंः शरीर पर यहां तिल हैं तो अच्छे हैं, जानिए भविष्य का संकेत।Sharir par til ka hone ka arth
सूर्य गोचर के बाद करें ये उपाय (Surya gochar upay)
सूर्य के धनु राशि में गोचर के कुछ ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं। इसका ध्यान रखने से सूर्य का नकारात्मक प्रभाव कम हो सकता है। आइये जानते हैं धनु संक्रांति के बाद सूर्य को प्रसन्न करने के उपाय
1.रविवार के दिन गेहूं, गुड़ और तांबा दान करें। 2. रविवार को छोड़कर रोज तुलसी के पौधे को पानी दें। 3. प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। 4. इस दौरान लाल और संतरी रंग के कपड़े धारण करें।
5. प्रतिदिन तांबे के बर्तन में जल लेकर उसमें गुड़ मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
6. कार्यस्थल और घर में सूर्य यंत्र स्थापित करके नियमित रूप से उसकी पूजा करें।
ये भी पढ़ेंः Surya Gochar Dhanu: धनु राशि में सूर्य गोचर से चमक जाएगी 4 राशियों की किस्मत, धन और प्रतिष्ठा बढ़ने के योग