इससे पहले, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की एक विशेष पीठ ने कहा कि हो सकता है कि पटाखों पर संपूर्ण प्रतिबंध संभव न हो। यह उन्होंने संपूर्ण प्रतिबंध के लिए कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश को ‘बहुत कठोर’ बताते हुए कहा। पीठ ने टिप्पणी की कि पटाखों में जहरीले केमिकल्स के इस्तेमाल को रोकने के लिए प्रबंध करना होगा।
हर किसी को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए सद्गुरु ने आगे कहा, ‘संकट के समय में, जो आपको अंधेरे में ढकेल सकता है, आनंद, प्रेम, और चेतना से चमक उठना महत्वपूर्ण है। इस दीवाली पर, अपनी मानवता को अपनी पूरी गरिमा में उजागर कीजिए। प्रेम व आशीर्वाद।’