scriptक्या आपको पता है ये चमत्कारिक किस्सा, जब एक समय में दो जगह मौजूद थे बाबा नीम करोली | Do you know this miraculous story when Baba Neem Karoli was present in two places at same time | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

क्या आपको पता है ये चमत्कारिक किस्सा, जब एक समय में दो जगह मौजूद थे बाबा नीम करोली

panki temple story भारत संत, महात्माओं की धरती है। यहां समय-समय पर ऐसे संत हुए हैं, जिनके चमत्कार भक्तों को हैरान कर देते थे। ऐसे ही संत हैं 20 वीं सदी में जन्मे नीम करोली बाबा, जिनके चमत्कारों की कहानियां जन-जन में प्रचलित हैं। बाबा नीम करोली का रहस्यमयी कंबल हो या एक ही समय में कई जगह मौजूद होने का किस्सा सब इसकी मिसाल हैं। आइये जानते हैं बाबा की चमत्कारिक कहानी ..

Dec 07, 2023 / 05:58 pm

Pravin Pandey

baba_ka_kambal.jpg

धनवान बनने के बाबा नीम करोली के मंत्र

भक्त की हर इच्छा पूरी करते थे बाबा नीम करौली
बाबा नीम करोली बहुत दयालु थे, वे भक्तों की हर छोटी-बड़ी इच्छा को पूरी करते थे और भक्त को निराश नहीं होने देते थे। भक्त का दुख और निराशा बाबा बर्दाश्त नहीं कर पाते थे और उन्हें निराशा से निकालन के लिए वो कुछ ऐसे चमत्कार कर देते थे, जिसे जानने पर हर कोई हैरान हो जाता था। ऐसी ही एक घटना कानपुर के पनकी में मंदिर के उद्घाटन समारोह से जुड़ी हुई है। एक भक्त के अनुसार इस कार्यक्रम के दौरान बाबा नीम करौली एक ही समय में प्रयागराज और पनकी दोनों जगह मौजूद रहे। आइये जानते हैं नीम करोली बाबा का चमत्कार..

एक भक्त के अनुसार, कानपुर के पनकी में मंदिर का उद्घाटन होना था, इन दिनों बाबा नीम करोली अपने शीतकालीन प्रवास के लिए प्रयागराज में थे। इस बीच कानपुर से आए भक्तों ने उनसे उद्घाटन कार्यक्रम में पधारकर आशीर्वाद देने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने भक्तों को मना कर दिया। इससे निराश और दुःखी होकर भक्त लौट गए।

इधर, उद्घाटन के दिन प्रयागराज में बाबाजी ने स्नान ध्यान के बाद अपने कपड़े बदले और अपने कमरे में लौट आए। करीब सात बजे उन्होंने भक्त को बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, उन्होंने खुद को कंबल से ढंक लिया और उसे दरवाजे पर ताला लगाने के लिए कहा, ताकि कोई भी बिना उनकी इजाजत कमरे में प्रवेश न कर पाए।
ये भी पढ़ेंः नीम करोरी बाबा की यह बात मान लें तो हर कोई हो जाए अमीर, जानें बाबा की बातें


इधर, घंटों बीत गए और बाहर दर्शन के लिए इंतजार कर रहे दूसरे लोग तरह-तरह की बातें करते रहे। करीब बारह बजे बाबा ने दरवाजे पर खड़े भक्त से समय पूछा और कहा “ओह, मुझे सोए हुए पांच घंटे हो गए, लेकिन इतनी अच्छी नींद आई कि मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं। इसके बाद बाबा के कमरे का दरवाजा खोला गया और लोग दर्शन करने पहुंचे।
अगले दिन, बाबाजी अपने भक्तों से घिरे हुए हॉल में बैठे थे, तभी एक व्यक्ति पनकी मंदिर के उद्घाटन समारोह से लड्डू – प्रसाद की एक टोकरी लेकर आया। उसने ताला बंद करने वाले भक्त को टोकरी थमाते हुए कहा कि बाबाजी सुबह पनकी पहुंचे थे, लेकिन बारह बजे अचानक गायब हो गए। हमने उन्हें खोजा, लेकिन वह वहां नहीं मिले, इसलिए हम उनके लिए प्रसाद लेकर यहां आ गए।

इस पर भक्त श्रीजगती ने कहा कि आप क्या बात कर रहे हैं, बाबाजी यहां अपने बिस्तर पर अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, और हम बाहर उनका इंतजार कर रहे थे। बारह बजे दरवाजा खोला गया और हम सभी ने उन्हें देखा। जब वे अपने कमरे में ताले के भीतर थे तो पनकी में कैसे जा सकते थे। दोनों भक्त एक दूसरे को कन्वींस करने की कोशिश करते रहे और बाबा मुस्कुराते रहे।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / क्या आपको पता है ये चमत्कारिक किस्सा, जब एक समय में दो जगह मौजूद थे बाबा नीम करोली

ट्रेंडिंग वीडियो