scriptसुखी वैवाहिक जीवन और धन प्राप्ति की है कामना तो अक्षय तृतीया के दिन आजमा सकते हैं ये ज्योतिषीय उपाय | Akshaya Tritiya Remedies 2022: Astro Tips For Money And Marriage | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

सुखी वैवाहिक जीवन और धन प्राप्ति की है कामना तो अक्षय तृतीया के दिन आजमा सकते हैं ये ज्योतिषीय उपाय

Akshaya Tritiya Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया के पावन दिन पर कुछ खास उपायों को करने से धन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी हर समस्या का समाधान मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे उपाय…

Apr 27, 2022 / 02:31 pm

Tanya Paliwal

akshaya tritiya ke upay, akshaya tritiya remedies, akshaya tritiya 2022 date and time, akshaya tritiya upay for marriage, maa lakshmi, goddess laxmi upay, money astro tips, astrology remedies for wealth and prosperity, अक्षय तृतीया के उपाय, धन प्राप्ति के उपाय, सुखी वैवाहिक जीवन, अक्षय तृतीया कब है, अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त, विष्णु भगवान पूजा, पूजा विधि,

सुखी वैवाहिक जीवन और धन प्राप्ति की है कामना तो अक्षय तृतीया के दिन आजमा सकते हैं ये ज्योतिषीय उपाय

Akshaya Tritiya 2022: हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला अक्षय तृतीया का पर्व इस साल 3 मई को मनाया जाएगा। इस दिन को गृह प्रवेश, व्यापार प्रारंभ करने, विवाह, खरीदारी और अन्य मांगलिक कार्यों को संपन्न करने के लिए बहुत खास माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार दीपावली की तरह ही अक्षय तृतीया के त्योहार पर मां लक्ष्मी की पूजा का खास महत्व बताया गया है।

अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सकारात्मकता और सुख-समृद्धि का वास होता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस पावन दिन पर कुछ खास उपायों को करने से धन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी हर समस्या का समाधान मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे उपाय…

1. अक्षय तृतीया के दिन स्नान करके और स्वच्छ वस्त्र पहनकर मां पार्वती तथा भगवान भोलेनाथ की उपासना करें। साथ ही संपूर्ण शिव परिवार की पूजा करना और भोग लगाना भी सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभ माना जाता है।

कैसे करें उपाय: मां पार्वती और भोलेनाथ की पूजा करते समय फूलों की एक ही माला को इस तरह पहनाएं कि वह दोनों के गले में आ जाए। इसके बाद महिलाएं मां गौरी को सिंदूर अर्पित करते हुए ‘ओम गौरीशंकराय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें और फिर इस चढ़ाए हुए सिंदूर को अपने पास रख लें। इस सिंदूर का इस्तेमाल आप रोजाना कर सकती हैं। इसके अलावा पुरुषों को मां गौरी और शिवशंभू की पूजा के बाद मन में उनसे सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करनी चाहिए।

 

2. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान से करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

कैसे करें उपाय: अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर पर गुलाबी रंग का फूल और स्फटिक की माला को गंगाजल से शुद्ध करके चढ़ाएं। इसके पश्चात इस स्फटिक की माला से ही ‘ऊं ह्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। इस मंत्र जाप के बाद इस माला को आप अपने गले में पहन लेंगे। लेकिन ध्यान रखें कि रात को सोने से पहले रोजाना इस माला को उतार कर रख दिया करें और फिर अगले दिन स्नान के बाद दोबारा धारण करें। अक्षय तृतीया के दिन धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी की पूजा के समय गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करना भी शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें

इन मंत्रों के रोजाना जाप से पैसों की कमी दूर होने से लेकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने की भी है मान्यता

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / सुखी वैवाहिक जीवन और धन प्राप्ति की है कामना तो अक्षय तृतीया के दिन आजमा सकते हैं ये ज्योतिषीय उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो