scriptपुरानी यादें करेंगी ताजा: बरसों बाद बहन-बेटियां उन गलियों में पहुंचेगी जहां बचपन में खेली-कूदी | Patrika News
हुबली

पुरानी यादें करेंगी ताजा: बरसों बाद बहन-बेटियां उन गलियों में पहुंचेगी जहां बचपन में खेली-कूदी

पधारो म्हारे कल्याणपुर: कल्याणपुर उत्सव 22 दिसंबर से, तीन दिन तक होंगे सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन, देशभर से पहुंचेगी कल्याणपुर की बहन-बेटियां

हुबलीDec 20, 2024 / 05:50 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

कल्याणपुर का शांतिनाथ भगवान मंदिर।

कल्याणपुर का शांतिनाथ भगवान मंदिर।

शादी के बाद दूसरे शहर में बस चुकी कई बहन-बेटियां लम्बे अरसे बाद अपनी पुरानी यादें ताजा करेंगी। वे गांव की उन गलियों एवं स्कूल को नजदीक से देखेंगी जहां खेलते-कूदते उनका बचपन बीता। एक बार वे फिर से अपनी पुरानी सहेलियों से बतियाएंगी। अवसर होगा बहन-बेटी-जवाईं सम्मेलन का। जिसे कल्याणपुर उत्सव नाम दिया गया हैं। राजस्थान के बालोतरा जिले के कल्याणपुर में 22 से 24 दिसंबर तक होने वाले इस सम्मेलन में देशभर से कल्याणपुर गांव की करीब 75 बहन-बेेटियां शामिल होंगी।
शोभायात्रा के साथ होगा स्वागत
कल्याणपुर युवा मित्र मंडल की मेजबानी में बहन-बेेटियों व जंवाई के लिए पहली बार आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल्याणपुर के रावला में आयोजित किए जाने वाले सम्मेलन के पहले दिन 22 दिसंबर को सुबह 11 बजेे शोभायात्रा के साथ बहन-बेटियोंं व जंवाईं का स्वागत किया जाएगा। इसी दिन सायं अंत्याक्षरी, खेलकूद समेत अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन 23 दिसंबर को परिचय सम्मेलन होगा। शाम को मातृ-पितृ वंदना होगी। बेंगलूरु के सुनील बाफना संगीतमय प्रस्तुति देंगे। इस दौरान बहन-बेटियां भी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगी। तृतीय दिवस 24 दिसंबर को सुबह भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम होगा। इसी दिन दोपहर 3 बजे समापन समारोह होगा। समापन समारोह में सभी बहन-बेटियों को उपहार देकर विदा किया जाएगा।
देश के विभिन्न शहरों से आएंगी बहन-बेटियां
कल्याणपुर युवा मित्र मंडल के सदस्य हुब्बल्ली प्रवासी मुकेश बागरेचा ने बताया कि सम्मेलन में कर्नाटक के हुब्बल्ली के साथ ही बेंगलूरु, विजयपुर, होसपेट, मैसूरु, चित्रदुर्ग, शिवमोग्गा, बल्लारी, गदग, गंगावती, दावणगेरे, कोप्पल, समेत अन्य शहरों से बहन-बेटियों सम्मेलन में भाग लेने जाएंगी। इसके साथ ही चेन्नई, कोयम्बत्तूर, तिरुपुर, इरोड, हैदराबाद, करनूल, अहमदाबाद, मेहसाणा, सूरत, मुम्बई, पाली, जोधपुर समेत देश के कई शहरों से बहन-बेटियां कल्याणपुर पहुंचेगी।
पारिवारिक संबंधों की मजबूती केे लिए सम्मेलन
बागरेचा ने बताया कि कल्याणपुर के अधिकांश जैन परिवार देश के विभिन्न शहरों में निवास कर रहे हैं। हुब्बल्ली में कल्याणपुर के पांच परिवार निवास कर रहे हैं। इसी तरह अलग-अलग शहरों में कल्याणपुर मूल के परिवार बस चुके हैं। हालांकि अधिकांश परिवार विवाह समारोह आज भी कल्याणपुर जाकर ही कर रहे हैं। ऐसे में आपसी परिचय को और प्रगाढ़ बनाने एवं पारिवारिक संबंधों की मजबूती के लिए यह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।
कल्याणपुर युवा मित्र मंडल की टीम
कल्याणपुर युवा मित्र मंडल में हुब्बल्ली से मुकेश बागरेचा, कमलेश बागरेचा एवं संदीप बागरेचा, बेंगलुरू से निर्मल बागरेचा व हरकचन्द लूणिया, अहमदाबाद से अनिल बागरेचा व कैलाश बागरेचा तथा मेहसाणा से धीरज बागरेचा शामिल है। मंडल के सदस्य पिछले पांच महीने से तैयारियों में लगे हुए हैं। सम्मेलन को लेकर कल्याणपुर के साथ ही सभी प्रवासियों में खुशी की लहर है।

Hindi News / Hubli / पुरानी यादें करेंगी ताजा: बरसों बाद बहन-बेटियां उन गलियों में पहुंचेगी जहां बचपन में खेली-कूदी

ट्रेंडिंग वीडियो