Nawabi Paneer Sabji: स्वाद में लाजवाब होता है नवाबी पनीर, जानिए घर पर बनाने की विधि
मालपुआ बनाने के लिए सामग्री (Malpuwa Ingrendients)– 1 कप गेहूं का आटा या मैदा
– 1 कप मावा (कद्दूकस किया हुआ)
– आधा कप पानी
– एक चुटकी शुद्ध केसर
– तेल- एक कप
– काजू-पिस्ता और बादाम- सजाने के लिए (बारिक कटे हुए)
– शक्कर चासनी के लिए
Sheermal Recipe: घर में बनाएं मार्केट जैसा सॉफ्ट और स्वादिष्ट शीरमाल, जानिए आसान विधि
मालपुआ बनाने की विधि (Malpuwa Recipe)1- सबसे पहले मावा में पानी डालकर उसका मोटा पेस्ट तैयार कर लें, फिर मैदे का मोटा घोल बनाकर दोनों को एक साथ मिला लें । 2- अब एक पैन में घी डालकर गर्म करें, घी के गर्म होने पर यह मिश्रण डाल दें । एक तरफ से पक जाने के बाद मालपुए को पलट दें, मालपुआ जब किनारे से लाल रंग के हो जाए तो समझ ले कि आपके मालपुए बनकर तैयार हैं ।
अब इन मालपुएं और सागा भाजा का भोग भगवान श्री जगन्नाथ जी को लगाने के बाद सभी को महाप्रसाद रूप में अवश्य बांटे ।
Turoi Kabab Recipe: तोरई के छिलकों को फेंके नहीं, ऐसे बनाएं स्वादिष्ट कबाब
सागा भाजा बनाने के लिए सामग्री (Saga Bhaja Ingrendients)– सागा भाजा पालक फ्राई को कहा जाता है जिसको आसानी से बनाया जा सकता हैं । – पालक- 500 ग्राम
– टमाटर- 2 नग
– तेल- 2 टेबल स्पून
– हरा धनिया- 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
– हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
– अदरक- 1 छोटी चम्मच (पेस्ट) या 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
– जीरा- ½ छोटी चम्मच
– हींग- 1 से 2 पिंच
– हल्दी पाउडर- ¼ छोटी चम्मच से कम (आप चाहे तो)
– लाल मिर्च पाउडर- ¼ छोटी चम्मच से कम
– नमक- ¾ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
Mango Kulfi Recipe: गर्मियों में आपको तुरंत ताजगी देगी आम की कुल्फी, जानिए बनाने की विधि
सागा भाजा बनाने की विधि (Saga Bhaja Recipe)– सबसे पहले पालक को काट कर कम से तीन बार धो लें, फिर एक कड़ाही में तेल गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें जीरा डालें, जीरे के बाद इसमें हींग, हरी मिर्च, अदरक और हल्दी पाउडर डालकर मसाले को हल्का सा भूनें ।