scriptPunjabi Chole Bhature : बहुत आसान है पंजाबी स्टाइल वाले छोले-भटूरे बनाना: पढ़िए ये क्विक विधि | Punjabi Chole Bhature Recipe in Hindi | Patrika News
रैसिपीज

Punjabi Chole Bhature : बहुत आसान है पंजाबी स्टाइल वाले छोले-भटूरे बनाना: पढ़िए ये क्विक विधि

Punjabi Chole Bhature का स्वाद जो एकबार चख लेता है वो कभी भूल नहीं पाता.

Jun 14, 2023 / 03:05 pm

Anil Kumar

punjabi_chole_bhature_recipe.png

Punjabi Chole Bhature Recipe

पंजाबी खाना भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां पर स्ट्रीट साइड के पंजाबी छोले-भटूरे भी बेहद मशहूर हैं. Punjabi Chole Bhature का स्वाद जो एकबार चख लेता है वो कभी भूल नहीं पाता. यदि आप भी पंजाबी स्टाइल में छोले भटूरे बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं बेहद ही आसान विधि। तो जानिए…
यह भी पढ़ें

Lauki Raita Recipe : पूरी बॉडी को कूल-कूल कर देता है लौकी का रायता, जानिए बनाकर खाने का तरीका

छोले बनाने के लिए सामग्री Ingredients for chole
सफेद चना ( काबुली चना) – 250 ग्राम (1 1/4 कप)
बेकिंग सोडा – आधा छोटी चम्मच
टी बैग – 2 टी बैग न हो तो 1 1/2 छोटी चम्मच चाय एक सफेद और साफ कपड़े में
टमाटर – 4 – 5 मीडियम साइज
हरी मिर्च – 2
अदरक – 1 इन्च लंबा टुकड़ा य़ा एक छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट
रिफाइन्ड तेल – 2 टेबिल स्पून
जीरा – आधा छोटी चम्मच
हींग – 1-2 पिंच
अनार दाना पाउडर – 1 छोटी चम्मच से थोड़ा अधिक
धनिया पाउडर – डेड़ छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – एक चौथाई छोटी चम्मच
गरम मसाला – एक चौथाई छोटी चम्मच
नमक – स्वादानुसार
हरा धनिया – आधा छोटी कटोरी

ऐसे बनाएं छोले How to make Chole
चनों को रात भर पानी में भिगोकर रख दें. दूयरे दिन चनों को धोकर कुकर में एक गिलास पानी, नमक और बेकिंग के साथ मिक्स कर दीजिए. इसमें एक टी बैग भी डालें. कुकर बन्द करें और गैस पर उबालने के लिये रख दीजिये. कुकर में 2 सीटी आने के बाद गैस धीमी कर दें. 2 सीटी आ जाएं तो गैस बंद कर दें और प्रेशर खत्म होने तक चनों को कुकर में ही पकने दीजिये.

छोले भटूरे बनाने के लिए ऐसे तैयार करें मसाला
छोले भटूरे बनाने के लिए मसाले तैयार करने के लिए टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को मिक्सी से बारीक पीसकर कटोरी में निकालकर रख लें. इसके बाद कढ़ाही में तेल डालकर गरम करें और हींग, जीरा और अनारदाना डालकर चटकाएं. अब तड़के में धनिया पाउडर, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट मिक्स कर दीजिए. कुछ देर भूनने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर भी डाल दीजिए. अब गैस की फ्लेम लो कर दीजिए. जब मसाले के ऊपर तेल नजर आने लगे तो मतलब आपकी ग्रेवी तैयार कर ली है. इसमें हल्का सा पानी और नमक डालकर भी मिक्स कर दें. एक उबाल आने के बाद गैस बंद कर दीजिए.
अब कुकर खोलिये और टी बैग चने से निकाल कर फेंक दीजिये. चनों को इस मसाले की तरी में मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर दीजिए. यदि आपको छोले अधिक गाढ़े लग रहे हों तो आप उनमें आवश्यकतानुसार पानी मिला लीजिए. उबाल आने के बाद 2-3 मिनिट पकने दीजिये. गैस बंद कर दीजिये. अब गरम मसाला और आधा हरा धनिया मिला दीजिये. आपके छोले तैयार हैं.
यह भी पढ़ें
Bhindi Recipe : उंगलियां चाटते रह जाएंगे भिंडी खाने वाले, इन 3 तरीकों से बनाएं सब्जी

भटूरे बनाने के लिए सामग्री Ingredients for Bhature
मैदा – 400 ग्राम (4 कप)
सूजी (रवा) – 50 – 60 ग्राम( आधा कप)
दही – 100 ग्राम ( आधा कप )
नमक – 3/4 छोटी चम्मच
चीनी – 1 छोटी चम्मच
बेकिंग सोडा – 3/4 छोटी चम्मच
तेल – तलने के लिये
यह भी पढ़ें

बच्चे को नाश्ते में खिलाएं ये हलवा तो तुरंत बढ़ेगी हाइट, जानिए बनाने का आसान तरीका

ऐसे बनाएं भटूरे How to make bhature
मैदा और सूजी को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये, मैदा के बीच में जगह बनाइये, 2 टेबिल स्पून तेल, नमक, बेकिंग सोडा, दही और चीनी इसमें डालकर, इसी जगह इन सब चीजों को अच्छी तरह मिला लीजिये. गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिये. गुथे हुये आटे को 2 घंटे के लिये किसी गरम जगह पर, ढक कर रख दीजिये.
इसके बाद कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें. गुथे हुये आटे से थोड़ा सा आटा एक नींबू के बराबर निकालिये. लोई बनाइये और पूरी की तरह बेलिये, लेकिन यह, पूरी से थोड़ा सा मोटा बेला जाता है. (यदि आप इसे हाथ से थपथपा कर बेल सकते हैं तो हाथ से थपथपा कर बना लें ). पूरी को गरम तेल में डालिये, कलछी से दबाकर फुलाइये, दोनों ओर पलट कर हल्का ब्राउन होने तक तलिये. इसी तरह सारे भटूरे तैयार कर लीजिए. छोले, अचार और हरे धनिये की चटनी के साथ गरमा गरम भटूरे परोसिये और खाइये.

Hindi News / Recipes / Punjabi Chole Bhature : बहुत आसान है पंजाबी स्टाइल वाले छोले-भटूरे बनाना: पढ़िए ये क्विक विधि

ट्रेंडिंग वीडियो