यदि आपको घर की दीवारों में खासतौर पर लिविंग और ड्रॉइंग एरिया में हरियाली पसंद है तो आप वर्टिकल गार्डनिंग के विकल्प को चुन सकते हैं। यहां आप लाइटनिंग के अलावा लैंप और झूमर को भी लगा सकते हैं। कोशिश करें लिविंग एरिया में रोशनी काफी ज्यादा या कम न हो। यहां आप वुडन फे्रमिंग करवाकर किसी अच्छे वर्टिकल गार्डन एक्सपर्ट की मदद से इसे लगवा सकते हैं। इसके बाद आप मनचाहे फूल चाहे वे बेहद रंगीन हो या खुशबूदार, लगवा सकते हैं।
ऐसे लोग जो हर्बल गार्डनिंग का शौक रखते हैं वे घर में तो इस तरह के पौधे लगा सकते हैं साथ ही किचन में वर्टिकल गार्डनिंग को लगाने की कोशिश कर सकते हैं। यहां आप किचन के पुराने डिब्बे, बोतल, जार आदि को इस्तेमाल कर सकते हैं। इन डिब्बों आदि को वुडन बॉक्स में फ्रेम करवाकर दीवार को आकर्षक लुक दे सकते हैं। इस तरह के हर्बल प्लांट्स की खास बात है कि इन्हें ज्यादा धूप और पानी की जरूरत नहीं होती है। इनकी देखभाल आसानी से होती है।
बाल्कनी ऐसी जगह हैं जहां बैठकर आप चाय की चुस्की लेते हैं, आप चाहें तो यहां के वर्टिकल गार्डन में बेल वाले पौधे लगा सकते हैं। यहां ज्यादा जगह न होने से वर्टिकल प्लेट लगा सकते हैं। इन पर रात के समय लैंप आदि लगाएं। अच्छा लगेगा।
ये लगते बड़ी आसानी से हैं लेकिन इनकी देखरेख बेहद नाजुकता से करनी होती है। होम डेकोरेशन में अपनाएं खास टिप्स
दिवाली आते हैं कोने-कोने तक की सफाई शुरू हो जाती है। दीए, कैंडल्स, बंदरवाल, कंदील, लैंप आदि को मार्केट से खरीदन में लगे होंगे। जानें कुछ आसान टिप्स जो घर को रोशन करने में मदद करेंगे।