कृपाशंकर ने जॉर्जिया के तिब्लिसी शहर में 8 से 13 अक्टूबर तक आयोजित हुई विश्व वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप के 70 किग्रा बी डिवीजन फ्र ीस्टाइल कुश्ती में यह पदक जीता है। प्रसिद्ध फि ल्म दंगल के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ ही महिला अभिनेत्रियों को कुश्ती के गुर सिखाने वाले कृपाशंकर ने कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में इजरायल के सिनियावस्की को 14-3 से हराया। कास्य पदक की जीत के साथ कृपाशंकर उक्त चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले भारतीय रेलवे के पहले पहलवान बन गए है।
ये रहे मौजूद
पहलवान की उपलब्धि पर डीआरएम सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मीणा, रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सचिव वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विपुल सिंघल, मंडल परिचालन प्रबंधक अजय ठाकुर, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव बीके गर्ग, सहायक मंडल सचिव राकेश दुबे, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बलवंत भाटी, अनुज शर्मा, मनोज शर्मा, पप्पू मेहता सहित कई अधिकारी-कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।