script RATLAM की अल्पना के सुझाव पर ही हिन्दी में डब हुई बाहुबली | Why kattappa KIll Bahubali | Patrika News
रतलाम

 RATLAM की अल्पना के सुझाव पर ही हिन्दी में डब हुई बाहुबली

‘कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ यह सवाल देश में कश्मीर समस्या का समाधान कब होगा की तरह ही पूछा जाता है। एसएस राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ को हिंदी में लाने का श्रेय रतलाम को जाता है।

रतलामAug 12, 2016 / 01:19 pm

vikram ahirwar

Bahubali, Bahubali Part-2, Bahubali The Conclusion

Bahubali, Bahubali Part-2, Bahubali The Conclusion, Ratlam Hidi News, Ratlam, Ratlam Breaking News, Ratlam News, Ratlam Bahubali


रतलाम। kattappa ने बाहुबली को क्यों मारा यह सवाल देश में कश्मीर समस्या का समाधान कब होगा की तरह पूछा जा रहा था। एसएस राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ को हिंदी में विशेष रूप से पसंद किया गया था। यह बात कम लोग जानते हैं कि बाहुबली फिल्म का मध्यप्रदेश से सीधा कनेक्शन हैं। MP के रतलाम में पली-बढ़ी अल्पना उपाध्याय ही इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हिंदी में लेकर आई थी। वे बाहुबली-1 में डबिंग क्रिएटर रही हैं।

ऐसे आई थी हिंदी में लाने की योजना

इस फिल्म को हिंदी में लाने की योजना कैसे बनी यह कहानी भी दिलचस्प है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर शोभु यरलगड्डा, करण जौहर व अल्पना एक पार्टी में थे। यहां केक खाते हुए बात की लंबे समय से कोई बेहतरी ऐसी फिल्म नहीं आई जो परिवार के साथ बैठकर देखी जा सके व जिसको देखने के लिए परिवार में बच्चें भी जीद करे। इसके बाद ही अल्पना ने सुझाव दिया कि baahubali का हिंदी वर्जन जारी होना चाहिए। इसके बाद कई भाषाओं में यह फिल्म डब होने के बाद हिन्दी भाषी प्रदेशों में भी धूम मचा चुकी है।

 Bahubali Part-2

चार माह लगे थे सही हिंदी की तलाश में

अल्पना ने पत्रिका को अपने अनुभव के साथ बताया की देश को भले हिंदी भाषी कहा जाता हो, लेकिन इस फिल्म में तेलगु से हिंदी में सही उच्चारण के लिए डब करने वाले कलाकारों की तलाश में चार माह लग गए थे। इसके बाद भी जब डबिंग शुरू हुई तो कई बार ऐसे अवसर आए की किसी कलाकार की आवाज मुल फिल्म के कलाकार से मैच नहीं हो रही थी। ऐसे में ताबड़तोड़ नए डबिंग आर्टिस्ट की तलाश शुरू की जाती थी।

 Bahubali Part-2

रोना आ जाता था

अल्पना के अनुसार लगातार काम 8 से 10 घंटे की डबिंग के बाद भी जब कोई कलाकार की आवाज को लेकर परेशानी आती थी तो रोना आ जाता था। ऐसे में तेलगु संस्करण के निदेशक व प्रोड्यूसर हौसला बढ़ाते थे। फिल्म का दूसरा पार्ट आने के बारे में अधिकृत घोषणा करण जौहर ने कर दी है।


यह है रतलाम की अल्पना उपाध्याय
alpana upadhyay ratlam

अल्पना उपाध्याय रतलाम में पली-पढ़ी है। उनकी स्कूली शिक्षा रतलाम के गुजराती समाज विद्यालय से हुई है। स्कूल के बाद उन्होंने शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से बीएससी में ग्रेजुएशन किया। 1982 में मुंबई में एमबीए करने गई और वहीं थियेटर से जुड़ गईं। इसके बाद बालीवुड में यह सिलसिला चल पड़ा।



alpana upadhyay ratlam

(अल्पना अपने बेेटे लव उपाध्याय के साथ। लव भी इंग्लिश मिमिक्री आर्टिस्ट हैं।)

Hindi News / Ratlam /  RATLAM की अल्पना के सुझाव पर ही हिन्दी में डब हुई बाहुबली

ट्रेंडिंग वीडियो