scriptVIDEO खुश खबर: घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने किया ये बड़ा काम | western railway hindi news | Patrika News
रतलाम

VIDEO खुश खबर: घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने किया ये बड़ा काम

VIDEO खुश खबर: घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने किया ये बड़ा काम

रतलामOct 05, 2018 / 08:58 am

Ashish Pathak

western railway hindi news

Ruckus has many water problems in Kamayani Express

रतलाम। रेलवे ने दीपावली पूर्व यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 17 जोड़ी यात्री ट्रेनों में पश्चिम रेलवे ने अतिरिक्त एक तृतिय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बा जोडऩे का निर्णय लिया है। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को दीपावली पूर्व अपने घर जाने का अवसर मिलेगा। रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने यात्रियों से अपील की वे ट्रेन में आरक्षण कराए व स्वच्छता का ध्यान रखें।
इन ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त डिब्बे

– ट्रेन नंबर 22911-12 इंदौर-हावड़ा-इंदौर में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 1 नवंबर तक रहेगा।
– ट्रेन नंबर 19313-14 इंदौर-राजेंद्र-इंदौर नगर में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 2 नवंबर तक रहेगा।

– ट्रेन नंबर 19321-22 इंदौर-राजेंद्र नगर-इंदौर में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 29 अक्टूबर तक रहेगा।
– ट्रेन नंबर 19409-10 ट्रेन नंबर अहमदाबाद-गौरखपुर-अहमदाबाद में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 28 अक्टूबर तक रहेगा।
– ट्रेन नंबर 19421-22 पटना-अहमदाबाद-पटना में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 30 अक्टूबर तक रहेगा।
– ट्रेन नंबर 19403-04 अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 31 अक्टूबर तक रहेगा।
– ट्रेन नंबर 12905-06 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 2 नवंबर तक रहेगा।
– ट्रेन नंबर 19601-02 उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 29 अक्टूबर तक।

– ट्रेन नंबर 12719-20 जयपुर-हैदराबाद-जयपुर में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 31 अक्टूबर तक एक डिब्बा रहेगा।
ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त डिब्बे

– ट्रेन नंबर 22915-16 बांद्रा-हिसार-बांद्रा में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 30 अक्टूबर तक रहेगा।
– ट्रेन नंबर 19061-62 बांद्रा-रामनगर-बांद्रा में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 26 अक्टूबर तक रहेगा।

– ट्रेन नंबर 22931-32 बांद्रा-जैसलमेर-बांद्रा में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 27 अक्टूबर तक रहेगा।
– ट्रेन नंबर 22933-34 बांद्रा-जयपुर-बांद्रा में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 30 अक्टूबर तक रहेगा।
– ट्रेन नंबर 19305-06 इंदौर-गुवाहाटी-इंदौर में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 28 अक्टूबर तक रहेगा।

– ट्रेन नंबर 19041-42 बांद्रा-गाजीपुर-बांद्रा में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 30 अक्टूबर तक रहेगा।

– ट्रेन नंबर 22935-36 बांद्रा-पालिताना में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 27 अक्टूबर तक रहेगा।
– ट्रेन नंबर 12940-89 दादर-बीकानेर में तृतिय श्रेणी वातानुकूलित 30 अक्टूबर तक रहेगा।

Hindi News/ Ratlam / VIDEO खुश खबर: घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने किया ये बड़ा काम

ट्रेंडिंग वीडियो