हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका कोविड – 19 के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने मीडिया को बताया क्वारंटाइन का जिनका समय पूरा हो गया था उनको घर भेजा गया है। हालांकि इन लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। इन सब के बीच रतलाम में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 से 13 हो गई है। एक और मरीज एक व्यापारी का करीबी है। हालांकि उक्त मरीज 8 अप्रैल से आइसोलेट है। इन सब के बीच पूर्व में जो कोरोना पॉजीटिव थे, उनकी अब रिपोर्ट निगेटिव हो गई है।
href="https://www.patrika.com/ratlam-news/corona-effect-this-big-decision-will-be-taken-to-open-the-school-6035583/" target="_blank" rel="noopener">कोरोना इफेक्ट : स्कूल खुलने को लेकर होगा यह बड़ा निर्णय
मरीज के संपर्क में थाजिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, पूर्व में जो 12 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, उनमें से मोचीपुरा में रहने वाले एक मरीज का नजदीकी है। युवक को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 8 अप्रैल को ही आइसोलेशन में है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। युवक की वर्तमान में हालत स्थिर है। शनिवार को इसका फिर से सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। उक्त व्यक्ति पूर्व से कन्टेनमेंट एरिया से ही है, इस कारण से अलग से कोई कन्टेनमेंट एरिया नहीं बनाया जाएगा।