scriptBREAKING Ratlam में भारी विरोध के बाद नहीं खुलेगी यह शॉप | This shop will not open after heavy protest in Ratlam BREAKING | Patrika News
रतलाम

BREAKING Ratlam में भारी विरोध के बाद नहीं खुलेगी यह शॉप

मध्यप्रदेश के रतलाम में कोरोना वायरस के दौरान टोटल लॉकडाउन है। इस बीच सब्जी, दूध व फल आदि सहजता से मिल रहा है। सोमवार को कलेक्टर ने निर्णय लेते हुए होम डिलेवरी के माध्यम से जूते की दुकानें खोलने की मंजूरी दी, लेकिन सोशल मीडिया पर कलेक्टर के इस निर्णय का जमकर विरोध हुआ। इसके बाद प्रशासन ने आमजन की भावना का सम्मान करते हुए अपने निर्णय को वापस ले लिया है।

रतलामApr 28, 2020 / 10:03 am

Ashish Pathak

RATLAM में अलर्ट : इन जिलों अगर आप आए है तो तुरंत दे सूचना

RATLAM में अलर्ट : इन जिलों अगर आप आए है तो तुरंत दे सूचना

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में कोरोना वायरस के दौरान टोटल लॉकडाउन है। इस बीच सब्जी, दूध व फल आदि सहजता से मिल रहा है। सोमवार को कलेक्टर ने निर्णय लेते हुए होम डिलेवरी के माध्यम से जूते की दुकानें खोलने की मंजूरी दी, लेकिन सोशल मीडिया पर कलेक्टर के इस निर्णय का जमकर विरोध हुआ। इसके बाद प्रशासन ने आमजन की भावना का सम्मान करते हुए अपने निर्णय को वापस ले लिया है।
CORONA BREAKING VIDEO प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने कोरोना को लेकर बोली यह बड़ी बात

ratlam corona virus covid 19 news
यह दुकान खुलेगी सिर्फ अब

प्रशासन ने जो ताजा आदेश जारी किए है उसके अनुसार बताया गया है कि 27 अप्रैल के आदेश में जिला प्रशासन रतलाम द्वारा नगरीय निकायों में जूतों की दुकानों तथा स्टेशनरी की दुकानों से होम डिलीवरी अनुमत की गई थी। इस आदेश को संशोधित किया जाता है । यह अनुमति अब मात्र स्टेशनरी / पुस्तक की दुकानों के लिए रहेगी। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स तथा इलेक्ट्रिकल एप्लायंस की होम डिलीवरी तथा घर घर जाकर मैकेनिक द्वारा मरम्मत कार्य किया जा सकेगा। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रो में यथावत , सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक उपरोक्त तीनो प्रकार की दुकानें ग्रामीण ग्राहकों के लिए खुलेंगी।
कोरोना ने तोड़ी उम्मीदें: बेटियों की गोल्ड जीतने की तमन्ना लॉकडाउन में उलझी

Ratlam में पहले संदिग्ध छूपे रहे अब सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करवा पा रहे
इसलिए आया प्रशासन बैकफुट पर

असल में कलेक्टर रूचिका चौहान के आदेश जूते की दुकाने खोलने व होम डिलेवरी के आदेश के पीछे तर्क दिया गया था कि ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा सहित अन्य रोजगार मजदूरों के लिए शुरू कर दिए गए है। उनको नए जूते की जरुरत है। इस बात का जमकर हास्य किया गया। आमजन ने सोशल मीडिया पर ही सवाल उठा दिए जब इतने दिन से सभी घर में है तो जूते की जरुरत क्यों हो गई। इसके बाद जब यह अभियान चल गया तो प्रशासन को अपना आदेश वापस लेना पड़ा। शुरू में जब विरोध हुआ तो कलेक्टर ने वॉइस मैसेज जारी करके इसको खोलने की जरुरत के बारे में बताया, लेकिन आमजन संतुष्ठ नहीं हुए, इसके बाद इस निर्णय को अब वापस ले लिया गया है।

Hindi News / Ratlam / BREAKING Ratlam में भारी विरोध के बाद नहीं खुलेगी यह शॉप

ट्रेंडिंग वीडियो