गोल्ड काम्प्लेक्स का निर्माण करने के साथ ही जिला अस्पताल में तीन सौ बिस्तरों का अस्पताल भवन बनाना, 750 सीट का ऑडिटोरियम और अधिकारियों के लिए आवास बनाना रिडेंसीफिकेशन योजना के तहत ही होगा। गोल्ड कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने वाली कंपनी ही इन सभी का निर्माण करेगी। हाल ही में जिस फर्म का टेंडर स्वीकृत हुआ है उसके इंजीनियर मंगलवार को रतलाम पहुंचे और दो स्थानों गोल्ड कॉम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम की जगह का चिह्नांकन कर लिया। जिला अस्पताल और अधिकारियों के आवास के लिए जगह का चिह्नांकन बुधवार को किया जाएगा।
रिडेंसीफिकेशन योजना के तहत ढाई हैक्टेयर में गोल्ड कॉम्प्लेक्स और एक हैक्टेयर में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए मंगलवार को जमीन तय कर चिह्नांकन कर लिया गया है। यह कार्य राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक, पटवारी ने किया। ठेका लेने वाली फर्म के इंजीनियर भी आए थे जिन्हें जमीन बता दी गई है। जल्द ही कार्य शुरू किया जा सकता है।
आरके भस्नैया, कार्यपालन यंत्री मप्र गृह निर्माण मंडल, रतलाम