scriptएमपी में रिश्वत के 20 हजार लेने शहर आया सरपंच, नोट लेते ही उड़े होश | mp news Sarpanch caught at Bus stand By Eow For Taking Bribe | Patrika News
रतलाम

एमपी में रिश्वत के 20 हजार लेने शहर आया सरपंच, नोट लेते ही उड़े होश

mp news: बस स्टैंड पर रिश्वत लेते सरपंच को उज्जैन EOW की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा..।

रतलामJan 24, 2025 / 05:11 pm

Shailendra Sharma

RATLAM EOW
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरों पर शिकंजा कसे जाने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला रतलाम जिले का है जहां रिश्वत के पैसों का लालच एक गांव के सरपंच को शहर तक खींच लाया। शहर में सरपंच ने जैसे ही रिश्वत में नोटों का बंडल लिया तो EOW की टीम ने उसे घेर लिया। हाथ में रिश्वत के नोट लिए सरपंच को EOW की टीम रंगेहाथों पकड़ा और जब उसके हाथ धुलवाए तो रंगीन पानी ने सरपंच की रिश्वतखोरी के सबूत दे दिए।

सरपंच ने मांगी थी 40 हजार रूपए रिश्वत

रतलाम जिले के जावरा विकासखंड के हरियाखेड़ा गांव के सरपंच जितेन्द्र पाटीदार ने रतलाम के मोहन नगर निवासी पिंटू मुनिया से मुरम खोदने की एनओसी देने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। सरपंच के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत फरियादी पिंटू मुनिया ने 21 जनवरी को EOW उज्जैन कार्यालय में की थी। EOW ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वतखोर सरपंच जितेन्द्र पाटीदार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

यह भी पढ़ें

एमपी में बसेंगे नए शहर, स्मार्ट सिटी के बाद अब सरकार बनाएगी ग्रीन फील्ड सिटी



RATLAM NEWS

रिश्वत लेने सरपंच आया गांव से शहर

फरियादी पिंटू मुनिया ने रिश्वत की पहली किस्त 20 हजार रूपए देने के लिए सरपंच जितेन्द्र पाटीदार से संपर्क किया तो सरपंच ने जावरा बस स्टैंड पर पैस लेकर आने के लिए कहा। जैसे ही बस स्टैंड पर सरपंच जितेन्द्र पाटीदार ने रिश्वत के 20 हजार रूपए लिए तो EOW की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। EOW की टीम सरपंच को पकड़कर यातायात पुलिस थाने लेकर गई जहां आगे की कार्रवाई की गई। अब सरपंच को पद से हटाने के लिए जिला पंचायत को पत्र लिखा जाएगा।

Hindi News / Ratlam / एमपी में रिश्वत के 20 हजार लेने शहर आया सरपंच, नोट लेते ही उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो