mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरों पर शिकंजा कसे जाने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला रतलाम जिले का है जहां रिश्वत के पैसों का लालच एक गांव के सरपंच को शहर तक खींच लाया। शहर में सरपंच ने जैसे ही रिश्वत में नोटों का बंडल लिया तो EOW की टीम ने उसे घेर लिया। हाथ में रिश्वत के नोट लिए सरपंच को EOW की टीम रंगेहाथों पकड़ा और जब उसके हाथ धुलवाए तो रंगीन पानी ने सरपंच की रिश्वतखोरी के सबूत दे दिए।
रतलाम जिले के जावरा विकासखंड के हरियाखेड़ा गांव के सरपंच जितेन्द्र पाटीदार ने रतलाम के मोहन नगर निवासी पिंटू मुनिया से मुरम खोदने की एनओसी देने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। सरपंच के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत फरियादी पिंटू मुनिया ने 21 जनवरी को EOW उज्जैन कार्यालय में की थी। EOW ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वतखोर सरपंच जितेन्द्र पाटीदार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
फरियादी पिंटू मुनिया ने रिश्वत की पहली किस्त 20 हजार रूपए देने के लिए सरपंच जितेन्द्र पाटीदार से संपर्क किया तो सरपंच ने जावरा बस स्टैंड पर पैस लेकर आने के लिए कहा। जैसे ही बस स्टैंड पर सरपंच जितेन्द्र पाटीदार ने रिश्वत के 20 हजार रूपए लिए तो EOW की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। EOW की टीम सरपंच को पकड़कर यातायात पुलिस थाने लेकर गई जहां आगे की कार्रवाई की गई। अब सरपंच को पद से हटाने के लिए जिला पंचायत को पत्र लिखा जाएगा।