scriptसैलाना बस स्टैंड से हटेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा, लोकेंद्र टॉकिज रोड से हटेंगे अतिक्रमण | Statue of Maharana Pratap | Patrika News
रतलाम

सैलाना बस स्टैंड से हटेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा, लोकेंद्र टॉकिज रोड से हटेंगे अतिक्रमण

– प्रतिमा हटाकर मंडी परिसर में होगी स्थापित, प्रशासन करेगा राजपूत समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा

रतलामMar 06, 2018 / 05:19 pm

harinath dwivedi

patrika
रतलाम। शहर के बदहाल चौराहों की सूरत बदलने और वाहनों की बेहतर ढग़ से आवाजाही के लिए उनके चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी हो चूकी है। दो बत्ती के बाद अब सैलाना बस स्टैंड और लोकेंद्र टॉकिज चौराहे को चौड़ा कर उसके सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासन जुट गया है। इसे लेकर एडीएम डॉ. कैलाश बुंदेला सोमवार सुबह सैलाना बस स्टैंड भी पहुंचे थे। उसके बाद लोकेंद्र टॉकिज चौराहे के हाल देखकर लौट आए।
शहर में दो बत्ती चौराहे के चौड़ीकरण की प्रक्रिया के शुरू होने के बाद अब सैलाना बस स्टैंड पर तैयारी शुरू हो गई है। चौराहे यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाली महाराणा प्रताप की प्रतिमा को यहां से हटाकर चौराहे पर मंडी परिसर में स्थापित किए जाने का निर्णय सोमवार को प्रशासन ने लिया है। इसके पूर्व सुबह के समय एडीएम राजपूत समाज के कुछ पदाधिकारियों के साथ सैलाना बस स्टैंड भी पहुंचे थे, जहां पर उनके द्वारा समाज के प्रमुख लोगों के साथ चर्चा कर उन्हें प्रतिमा को मंडी परिसर में स्थापित किए जाने के बारे में जानकारी दिए जाने के साथ उन्हें समझाइश भी देकर बताया गया कि प्रतिमा को वहां पर इस तरह से स्थापित किया जाएगा कि हर दिशा से आने वाले को महाराणा प्रताप दिख सके।
फिर होगी समाजजनों के साथ बैठक
प्रारंभिक रूप से समाज से जुड़े कुछ लोगों से चर्चा के बाद सकारात्मक रवैया सामने आने पर प्रशासन अब रंगपंचमी के बाद एक बार फिर से समाज से जुड़े हर वर्ग के प्रमुख लोगों को बुलाकर बैठक आयोजित करेगा। इसमें सभी को प्रतिमा को मंडी परिसर में स्थापित किए जाने की सहमति लिए जाने के बाद इसे वर्तमान स्थान से हटाने का काम शुरू किया जाएगा। प्रशासन की माने तो चौराहे की सुंदरता और उसके चौड़ीकरण के साथ यहां की यातायात व्यवस्था को सुचारू कर हादसों की संभावनाओं को पूरी तरह से टाला जाएगा, जिसके लिए प्रतिमा को स्थानांतरित करना जरूरी है। इसमें समाज की सहभागिता का होना जरूरी है।
लोकेंद्र टॉकिज से हटेगा अतिक्रमण
शहर के प्रमुख चौराहों में शामिल लोकेंद्र टॉकिज चौराहा और शहर सराय पर हर दिन बनने वाले जाम के हालातों से निपटने के लिए प्रशासन ने इन दो चौराहो को भी चौड़ा करने का निर्णय लिया है। इसके लिए यहां मार्ग पर अतिक्रमण कर बने मकान व दुकानों को भी रंगपंचमी के बाद सख्ती से हटाया जाएगा। प्रशासन की माने तो लोकेंद्र टॉकिज चौराहे को पर्याप्त मात्रा में चौड़ा करने के लिए टॉकिज की कुछ बाउंड्री के साथ यहां नजूल की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को भी सख्ती से हटाया जाएगा। इस दौरान करीब पंद्रह फीट तक अतिक्रमण हटेंगे।
इनका कहना है
सख्ती से हटेंगे अतिक्रमण
– शहर के चौराहों पर लगने वाले जाम से आमजन को राहत दिलाने और चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए सख्ती से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। सैलाना बस स्टैंड चौराहे के चौड़ीकरण के लिए महाराणा प्रताप की प्रतिमा को यहां से हटाकर मंडी परिसर में स्थापित किया जाएगा। उसके लिए समाज के कुछ प्रमुख लोगों से चर्चा की गई है, जिस पर उनकी सहमति मिल गई है। समाज के कुछ अन्य प्रमुख लोगों के साथ रंगपंचमी के बाद बैठक आयोजित कर उनकी भी सहमति लेकर काम किया जाएगा।
डॉ. कैलाश बुंदेला, एडीएम

Hindi News / Ratlam / सैलाना बस स्टैंड से हटेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा, लोकेंद्र टॉकिज रोड से हटेंगे अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो