scriptएसपी ने पूछा कितने आदमी हो, श्रमिक ने कहा शोले में दो थे, हम 11 है | SP asked how many men, workers said there were two in Sholay, we 11 | Patrika News
रतलाम

एसपी ने पूछा कितने आदमी हो, श्रमिक ने कहा शोले में दो थे, हम 11 है

मंदसौर के श्रमिक जब बस में बैठने के पूर्व रेलवे परिसर के बाहर बैठे थे, तब एसपी गौरव तिवारी कलेक्टर रुचिका चौहान के साथ आए। मंदसौर के मजदूरों से सवाल किया कि कीतने आदमी हो, मजदूर ने सवाल का जवाब दिया, शोले में दो थे, हम पूरे 11 है।

रतलामMay 16, 2020 / 11:01 am

Ashish Pathak

एसपी ने पूछा कितने आदमी हो, श्रमिक ने कहा शोले में दो थे, हम 11 है

एसपी ने पूछा कितने आदमी हो, श्रमिक ने कहा शोले में दो थे, हम 11 है

रतलाम. दिनांक 15 मई, सुबह करीब 9.10 मिनट का समय। मंदसौर के श्रमिक जब बस में बैठने के पूर्व रेलवे परिसर के बाहर बैठे थे, तब एसपी गौरव तिवारी कलेक्टर रुचिका चौहान के साथ आए। मंदसौर के मजदूरों से सवाल किया कि कीतने आदमी हो, मजदूर ने सवाल का जवाब दिया, शोले में दो थे, हम पूरे 11 है। इस तरह के जब अधिकारी सवाल करते है तो दिलचस्प जवाब श्रमिक दे रहे है। 8 मई से अब तक 45 जिलों के 12374 हजार श्रमिक रेलवे स्टेशन एंट्री प्वाइंट पर आ चुके हैं।
रेलवे का बड़ा ऐलान : 22 मई से यात्रा होगी आसान, मिलेगी वेटिंग टिकट की सुविधा

एसपी ने पूछा कितने आदमी हो, श्रमिक ने कहा शोले में दो थे, हम 11 है
शुक्रवार को 22 जिलों के 2129 श्रमिक प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आई श्रमिक एक्सपे्रस ट्रेन से रतलाम आकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए। गुजरात में लॉकडाउन में फंसे मध्यप्रदेश के श्रमिकों को अपने घर लाने के लिए विशेष मजदूर ट्रेन रतलाम रेलवे एंट्री प्वाइंट पर आई ट्रेन से प्रदेश के 22 जिलों के 2129 श्रमिक रतलाम आकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए। इनमे बड़वानी जिले के सर्वाधिक 1128 श्रमिक रतलाम आकर अपने गृह जिले की ओर रवाना हो गए। आठ मई से विशेष ट्रेनों द्वारा गुजरात से श्रमिकों के आने का सिलसिला सतत जारी है। कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा उपस्थित रहकर श्रमिकों तथा उनके परिजनों के लिए रेलवे स्टेशन पर समस्त प्रबंध कराए गए। बसों में भोजन पानी बिस्किट रखवाया गया। इसके पूर्व श्रमिकों का सामान सैनिटाइज करवाया गया। स्टेशन पर मेडिकल चेकअप किया गया।
BREAKING रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल बदला

shramik special train : 1200 people reached Gwalior by special train
सवाल के दिलचस्प जवाब

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी एक तरफ कानून व्यवस्था तथा अन्य जरूरी बिंदुओं पर कार्य कर रहे है, दूसरी तरफ श्रमिकों की काउंसिलिंग भी कर रहे है। इसी दौरान मंदसौर के श्रमिकों ने दिलचस्प जवाब दिए। सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर जमुना भिड़, निगमायुक्त एसके सिंह अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार सहित पुलिस राजस्व, शिक्षा, नगर निगम, मंडी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सुबह 6 बजे से रेलवे स्टेशन पर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे।

Hindi News / Ratlam / एसपी ने पूछा कितने आदमी हो, श्रमिक ने कहा शोले में दो थे, हम 11 है

ट्रेंडिंग वीडियो