अधिकारियों के अनुसार चालक की नींद लगने की एक वजह दुर्घटना में सामने आ रही है। रातभर जागे चालक ने पहली शंटिंग की थी। रेलवे के अनुसार संभावित रूप से चालक की नींद लगने की बात सामने आ रही है। चित्तौडग़ढ़ के अधिकारियों ने बताया कि इंजन उतरकर ट्रैक पाइंट गेट को पार कर गया था। इस दौरान साथ में रहे शंटिंग मास्टर नंदकिशोर पर कार्रवाई नहीं की गई है।
मंडल में 1 माह में दूसरी बार हुआ है जब मालगाड़ी का डिब्बा बे पटरी हुआ है। २८ नवंबर की सुबह रतलाम में अपयार्ड में मालगाड़ी लुढ़ककर पीछे चली गई थी।
जांच के बाद निर्णय
इंजन व मालगाड़ी के व्हील उतरने की घटना शंभुपूरा के करीब हुई है। जांच के बाद ही जवाबदेही तय होगी।
– विनीत कुमार, मंडल रेल प्रबंधक