scriptट्रेनो की गति बढ़ाने बन रही रेलवे में दीवार | ratlam railway station | Patrika News
रतलाम

ट्रेनो की गति बढ़ाने बन रही रेलवे में दीवार

रेलवे यात्री व मालगाड़ी ट्रेन की गति बढ़ाने व मिट्टी का कटाव रोकने के लिए मुंबई से लेकर दिल्ली तक दीवार बना रहा है। यह काम अगले छह माह में पूरा करने का लक्ष्य लिया गया है। रेलवे का मानना है कि इससे बड़ा लाभ यह होगा कि पटरी पर सामान्यजन व मवेशी के आकर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी।

रतलामJun 26, 2020 / 11:10 am

Ashish Pathak

ट्रेनो की गति बढ़ाने बन रही रेलवे में दीवार

ट्रेनो की गति बढ़ाने बन रही रेलवे में दीवार

रतलाम. रेलवे यात्री व मालगाड़ी ट्रेन की गति बढ़ाने व मिट्टी का कटाव रोकने के लिए मुंबई से लेकर दिल्ली तक दीवार बना रहा है। मंडल में यह काम अगले छह माह में पूरा करने का लक्ष्य लिया गया है। इस काम की शुरुआत मंडल में नागदा से लेकर गोधरा तकरेल सेक्शन में हो गई है। रेलवे का मानना है कि इससे बड़ा लाभ यह होगा कि पटरी पर सामान्यजन व मवेशी के आकर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी।
बड़ी खबर : 12 अगस्त तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, रिफंड के लिए करना होगा यह

More than 3 lakh tickets refunded, Railways returned more than 20 crores ...
IMAGE CREDIT: Railway
नागदा से लेकर गोधरा तक तेजी से रेल पटरी के दोनों तरफ दीवार बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। यह काम अगले छह माह में पूरा करने का लक्ष्य लिया गया है। प्राथमिकता में दीवार उन क्षेत्र में बनाई जा रही है जहां पर मिट्ट धंसने की घटनाएं अधिक होती है। मंडल में रतलाम से लेकर गोधरा के ट्रैक पर इस प्रकार की घटनाएं सबसे अधिक होती है। बीते वर्ष तो ट्रैक की दीवार टूटने के बाद रतलाम दाहोद के बीच रेल यातायात 10 से 12 घंटे तक रतलाम मुंबई सेक्शन में बंद रहा था। दीवार बनने के बाद रेलवे का मानना है कि रेल अवागमन निर्बाध हो सकेगा।
एसबीआई ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा

railway--‘दूर की कौडी’ है मेड़ता-पुष्कर नई रेलवे लाइन का सपना
दो वर्ष पहले बनी थी योजना
रेलवे ने करीब दो वर्ष पूर्व रेलवे ट्रैक पर दीवार बनाने की योजना बनाई थी। इसमे ्प्राथमिकता उन रेल मार्ग पर दी गई जहां मवेशी अधिक आते है या मिट्टी के कटाव या ट्रैक धंसने की घटना अधिक होती है। इसलिए रेलवे नागदा से लेकर गोधरा तक मंडल में इस कार्य को कर रहा है। रेलवे का मानना है कि इससे ट्रैक सुरक्षित होगा व यात्री व मालगाड़ी ट्रेन की गति तेज होगी।
रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल

100 dead body found on railway track, died by jumping in front of good
फैक्ट फाइल
दाहोद नागदा सेक्शन
कुल 4.54 करोड़ रुपए की लागत से 5 किमी दीवार निर्माण कार्य शुरू। इसमे रतलाम ए केबिन सहित चंदेरिया तक निर्माण।
कोरोना वायरस : 30 जून के पहले करें यह पांच काम, नहीं हो आएगी परेशानी

गोधरा नागदा सेक्शन
कुल 13 करोड़ रुपए की लागत से 20.76 किमी क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू। इसमे स्टेशन के करीब सहित एप्रोच रोड तक सुरक्षा दीवार का निर्माण।
48 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी, देर रात भी हुई वर्षा

रतलाम चित्तौडग़ड़ सेक्शन
कुल 19.56 करोड़ रुपए की लागत से 25 किमी की क्षेत्र में निर्माण शुरू। इसमे उज्जैन भोपाल, उज्जैन देवास इंदौर सेक्शन सहित अन्य क्षेत्र में निर्माण।
भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियम

Work being done by creating 'Cargo Facilitation Unit' in Railways for efficient increase in freight loading ...
IMAGE CREDIT: Railway
दोहरा लाभ होगा इससे
इससे दोहरा लाभ होगा, एक तरफ जहां रेलवे ट्रैक सुरक्षित रहेंगे वही दूसरी तरफ ट्रेन की गति बढ़ाने में यह दीवार सहयोग का काम करेगी।
– विनीत गुप्ता, रतलाम डीआरएम
Damoh reached the first passenger train after lock down

Hindi News / Ratlam / ट्रेनो की गति बढ़ाने बन रही रेलवे में दीवार

ट्रेंडिंग वीडियो