scriptएमपी में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने ब्लॉक कर दिए हजारों मोबाइल नंबर | Ratlam police blocked thousands of fake mobile numbers | Patrika News
रतलाम

एमपी में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने ब्लॉक कर दिए हजारों मोबाइल नंबर

mobile numbers पुलिस ने हजारों मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए हैं।

रतलामJan 15, 2025 / 07:53 pm

deepak deewan

mobile numbers

mobile numbers

मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने हजारों मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। रतलाम Ratlam पुलिस ने यह कार्रवाई की है। यहां साइबर फ्रॉड के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत एसपी SP अमित कुमार ने यह कदम उठाया है। देशभर की तरह रतलाम में भी साइबर ठगी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। साइबर जालसाज मोबाइल फोन से फर्जी लिंक भेजकर लोगों के खातों से रकम उड़ा रहे हैं। ऐसे में पुलिस सक्रिय हुई और जांच पड़ताल के बाद हजारों मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया।
साइबर जालसाज मोबाइल कॉल कर कई तरह के लालच देते हैं। लिंक भेजते हैं जिसपर क्लिक करते ही लोगों के खाते खाली हो रहे हैं। साइबर ठगी के ऐसे मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ये जालसाज सामान्यत: फर्जी मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते हैं।
रतलाम पुलिस ने ऐसे मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने का काम शुरु कर दिया है जिन नंबरों से साइबर ठगी की जा रही है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अब तक ऐसे 4500 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर चुकी है। इसके साथ ही पुलिस ने साइबर फ्राड की सूचना और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया है।
यह भी पढ़ें: नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार

एसपी अमित कुमार बताते हैं कि साइबर फ्रॉड के लिए फर्जी मोबाइल नंबर का उपयोग किया जा रहा है। देशभर में लोगों को लालच देकर सिम ली जाती है। सिम के लिए फर्जी दस्तावेज दिए जाते हैं। रतलाम पुलिस की साइबर सेल अब ऐसे मोबाइल नंबरों की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करा रही है।
यह भी पढ़ें: एमपी में शादी के 4 दिन पहले किया बेटी का मर्डर, गुस्से से तमतमाया पिता घर पहुंचा और चला दी गोली

साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए साइबर सेल टीम ने सागोद रोड उत्कृष्ट स्कूल में साइबर अवेयरनेस सेमिनार आयोजित किया। यहां आइपीएस विक्रम अहिरवार ने फोन कॉल्स, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से किए जा रहे फ्रॉड से बचाव के उपाय बताए। फ्रॉड होने की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग हेल्पलाइन नंबर 1930 या रतलाम पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049127420 पर सूचना देने को कहा।

Hindi News / Ratlam / एमपी में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने ब्लॉक कर दिए हजारों मोबाइल नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो