छह दिन में 50 लोगों को काटा श्वानों ने, जीव मित्र ले रहे श्वान पकडऩे पर आपत्ति
निगम का श्वान पकड़ऩे का दावा: शहर में कम नहीं हो रही संख्या
छह दिन में 50 लोगों को काटा श्वानों ने, जीव मित्र ले रहे श्वान पकडऩे पर आपत्ति
रतलाम। शहर और आसपास के गांवों में श्वानों का आतंक इतना है कि हर दिन औसत रूप से एक दर्जन मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इन मरीजों के अलावा इससे कई गुना ज्यादा वे मरीज भी आ रहे हैं जिन्हें पहला, दूसरा या अगले चरण का टीका लग चुका है और अगले चरण के लिए टीका लगना होता है। उधर नगर निगम का दावा है कि शहर में उनकी टीम लगातार श्वान पकड़़ कर शहर से करीब ३० किमी दूर सातरुंडा फंटे और दूसरे गांवों में छोड़ आते हैं लेकिन श्वानों की संख्या शहर में कम होने का नाम नहीं ले रही है। निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह का कहना है कि लगातार श्वान पकड़कर जंगल में छुड़वाते हैं।
जीव मित्र संस्था के लोग श्वानों को पकडऩे पर आपत्ति जताते हैं और उन्हें जिस वाहन में डालकर ले जाया जाता है उस पर भी वे आपत्ति लेते हैं। इनकी नजर में श्वानों को पकडऩा गलत है जबकि आम इंसान को ये काटते हैं और उन्हें जख्म देते हैं। निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सिंह के अनुसार जीव मित्र संस्था से जुड़े लोगों को श्वान पकडऩे पर ज्यादा आपत्ति होती है जिससे हम पकड़े तो उनकी नजर में गलत और नहीं पकड़े तो जनता की दिक्कत हम जनता के हित में इन्हें पकड़ते हैं और बाहर छोड़ते हैं।
दिनांक नए मरीज पुराने
18 मई 08 19
19 मई 02 15
20 मई 18 33
21 मई 06 25
22 मई 11 24
23 मई 09 28
इनका कहना
श्वानों में सूंघने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है। उन्हें चाहे २० या ३० किलोमीटर दूर छोड़ दिया जाए वे सूंघते हुए पूर्व के स्थान पर पहुंच जाते हैं। इनके पहुंचने का रेशो ५० फीसदी माना जा सकता है।
– डॉ. आरएस भार्गव, पशु चिकित्सक, रतलाम
हमारी टीम लगातार श्वानों को हर दिन पकड़ रही है लेकिन जीव दया और जीव मित्र संस्था वालों की तरफ से इस पर आपत्ति आती रहती है। श्वानों की नसबंदी का जहां तक सवाल है तो यह व्यवस्था रतलाम में नहीं है।
– डॉ. एपी सिंह, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम
Hindi News / Ratlam / छह दिन में 50 लोगों को काटा श्वानों ने, जीव मित्र ले रहे श्वान पकडऩे पर आपत्ति