scriptVIDEO भारतीय रेलवे की वजह से विश्व रेकॉर्ड बुक में रतलाम का नाम | Ratlam name in the world record book due to Indian Railways VIDEO | Patrika News
रतलाम

VIDEO भारतीय रेलवे की वजह से विश्व रेकॉर्ड बुक में रतलाम का नाम

आउट स्टैडिंग कार्य के लिए रतलाम डीआरएम को मिला नेशनल एक्सिलेंस अवॉर्ड

रतलामNov 14, 2019 / 10:30 am

Ashish Pathak

Ratlam name in the world record book due to Indian Railways

Ratlam name in the world record book due to Indian Railways

रतलाम। वैसे तो रतलाम का नमकीन अपने स्वाद के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, लेकिन यह दूसरी बार है जब किसी एक व्यक्ति के बेहतर काम को विश्व स्तर पर सराहना मिल रही हो। मामला रतलाम रेल मंडल का है जिसकी वजह से वल्र्ड रिकॉर्ड बुक में रतलाम का नाम शामिल हो गया है।
VIDEO रतलाम में सड़क बदहाल, आयुक्त बोले गड्ढे भरो, कर्मचारियों ने कहा नहीं रुक रही बारिश

Ratlam name in the world record book due to Indian Railways
पहली बार भारतीय रेलवे में बेहतर कार्य करने की वजह से पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल का नाम इसमे शामिल हुआ है। इसके लिए विश्व रिकॉर्ड पर बुक प्रकाशन करने वाली संस्था का प्रमाण पत्र महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीआरएम आरएन सुनकर को दिया है।
Ratlam m : 15 माह, जलाई 75 करोड़ की ‘सब्सिडी बिजली’

दो वर्ष में सबसे अधिक पुरस्कार
रेलवे में दो वर्ष में सबसे अधिक पुरस्कार मंडल को ही अलग-अलग कार्य करने के लिए मिले है। इसमे ७ मार्च को एक्सिलेंट वर्क के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने पुरस्कार दिया तो इसके अलावा राजभाषा में बेहतर कार्य करने से लेकर अलग-अलग मामलों पर यह पुरस्कार मिला। अब विश्व स्तर पर भारतीय रेलवे का नाम बेहतर रुप से प्रचारित होने में रतलाम रेल मंडल द्वारा किए गए कार्य को पाया गया है। इसके चलते यह पुरस्कार मिला है।
5 साल में 1 बार होंगे जलसमिति के चुनाव

Gift of new train in gwalior
दूसरी बार विश्व पटल पर
यह दूसरा अवसर है जब रतलाम का नाम बेहतर कार्य के लिए विश्व पटल पर आया है। इसके पूर्व 2007 में जनवरी माह में शहर के गायक मोहम्मद सलीम ने 105 घंटे 20 मिनट तक लगातार गायन करके लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में स्थान बनाया था। 2007 के बाद अब रतलाम का नाम भारतीय रेलवे में बेहतर काम करने पर डीआरएम सुनकर का आया है।
BSNL : ऐच्छिक सेवानिवृत्ति नहीं ली तो बाहर तबादला

indore chittorgarh train VIDEO
इस वजह से रतलाम बन रहा मॉडल

यहां पर करीब 50 से 75 वर्ष तक के उम्र खो चुके रेलवे ब्रिज पर गडर डालकर उनकी उम्र बढ़ाई गई। अगर यह कार्य नहीं होता तो रेलवे को अरबों रुपए का व्यय करके नए ब्रिज बनाने पड़ते, लेकिन इंजीनियरिंग विभाग में लंबे समय तक काम कर चुके डीआरएम सुनकर ने नया प्रयोग करते हुए पूर्व के ब्रिज पर नई गडर डाली। इससे उनकी उम्र बढ़ गई। इसके अलावा अनेक इस प्रकार के कार्य यात्री सुविधा के लिए हुए जो पूर्व में नहीं हुए थे। इससे ही भारतीय रेलवे में रतलाम मंडल का नाम विश्व स्तर पर चमका। इसके बाद ही यह पुरस्कार मिला है।

Hindi News / Ratlam / VIDEO भारतीय रेलवे की वजह से विश्व रेकॉर्ड बुक में रतलाम का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो