scriptये है देश के अनूठे डीआरएम, शिकायत होने पर खुद जाते है कैंटीन में खाना खाने | ratlam drm test food in running room | Patrika News
रतलाम

ये है देश के अनूठे डीआरएम, शिकायत होने पर खुद जाते है कैंटीन में खाना खाने

ये है देश के अनूठे डीआरएम, शिकायत होने पर खुद जाते है कैंटीन में खाना खाने

रतलामMay 19, 2018 / 02:38 pm

Ashish Pathak

ratlam drm test food in running room
रतलाम। रेलवे में भोजन की शिकायत तो अब आम हो गई है। अब तक यात्री केंटीन से लेकर ट्रेन में मिलने वाले भोजन की शिकायत करते रहे है, लेकिन ये मामला थोड़ा अलग है। रेलवे कर्मचारियों जिनमे गार्ड व लोको पायलट याने इंजन चलाने वाले चालकों ने बड़ी शिकायत पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल मुख्यालय पर चल रहे रनिंग रुम के खाने के मामले में की। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर न सिर्फ अधिकारियों के साथ रनिंग रुम पहुंच गए, बल्कि स्वयं भोजन का स्वाद लिया।
शाम के 7 बजे रहे थे, जब डीआरएम आरएन सुनकर के पास रनिंग रुम में भोजन से जुड़ी शिकायत पहुंची। मंडल के यांत्रिकी इंजीनियर कमल चौधरी व प्रदीप मीणा को लेकर वे रनिंग रुम पहुंच गए। यहां डीआरएम ने अलग-अलग टेबल पर जाकर भोजन कर रहे रनिंग रुम के कर्मचारियों के साथ भोजन का स्वाद लिया। रनिंग रुम में जाकर भोजन का स्वाद लेने वाले सुनकर देश के पहले डीआरएम है। कुछ समय पूर्व रेलवे बोर्ड चैयरमैन अश्विन लौहानी ने इसी तरह रेलवे केंटीन में भोजन किया था।
ratlam drm test food in running room
शाम को पहुंचे डीआरएम

शुक्रवार शाम को अधिकारियों के साथ डीआरएम रनिंग रुम पहुंचे। यहां पर कूलर का कार्य नहीं करना, चादर की सफाई नियमित नहंी होना आदि की शिकायत तो हुई, इसके साथ कोटा , गंगापुर, बड़ोदरा आदि के रनिंग कर्मचारियों ने भोजन के स्वाद को लेकर गंभीर शिकायत की। कर्मचारियों का कहना था कि कर्मचारी के काम की गति काफी धीमी है। एेसे में समय पर भोजन नहंी मिलता है। इससे अनेक प्रकार की परेशानी आती है।
डीआरएम ने लिया स्वाद

लगातार हर कर्मचारी से भोजन की शिकायत मिलने पर डीआरएम ने चित्तौडग़ढ़ से आए कर्मचारी राजेंद्रसिंह, विश्वजीतसिंह आदि के साथ भोजन का स्वाद लिया। यहां कर्मचारियों ने कहा कि असल में महिला कर्मचारी है व संसाधन कम है। इनको बढ़ाने की जरुरत है। संसाधन बढऩे पर भोजन समय पर बन पाएगा। इसके बाद संसाधन सहित अन्य सुविधाओं के लिए डीआरएम ने अलग-अलग कार्यो के लिए तीन लाख रुपए मंजूर किए।
ratlam drm test food in running room
गंदगी देख हुए नाराज

डीआएम मालगोदाम सहित रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर विभिन्न संगठनों के बैनर देखकर नाराजी जताई। यहां तक की मजदूर संघ व यूनियन के पदाधिकारियों को तो हाथो-हाथ फोन लगाकर भविष्य में बैैनर स्टेशन पर नहीं लगाने की बात कह दी। इसके अलावा पार्सल कार्यालय में स्थानीय कर्मचारियों द्वारा सफाई पर ध्यान नहीं देने पर नाराजी जताई। इस दौरान डीआरएम ने मालगोदाम क्षेत्र से जीआरपी थाने तक जाने के मार्ग पर बेहतर निर्माण कार्य करने की बात भी कही।

Hindi News / Ratlam / ये है देश के अनूठे डीआरएम, शिकायत होने पर खुद जाते है कैंटीन में खाना खाने

ट्रेंडिंग वीडियो