MP News : पुलिस ने शहर में रंगदारी दिखाने और चाकूबाजी करने वाले कुख्यात बदमाश भोला पाटीदार को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला है। बदमाश ने कुछ दिन पहले ही एक व्यापारी के साथ चाकूबाजी की थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रासुका और धारा 307 के तहत कार्रवाई की है।
रतलाम•Dec 18, 2024 / 04:32 pm•
Faiz
Hindi News / Ratlam / रंगदारी दिखाने वाले बदमाश की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, पहले निकाला जुलूस, फिर रासुका के तहत एक्शन