पांच मार्च की बैठक में होगा रतलाम के एयरपोर्ट का निर्णय
आगामी पांच मार्च का दिन रतलाम के लिए बड़ा निर्णय वाला साबित हो सकता है। एयरपोर्ट अथारिी ऑफ इंडिया के सदस्यों की इस दिन नागरिय विमानन मंत्री हरदीपङ्क्षसह के साथ बैठक होना है। इस बैठक में यह तय होगा रतलाम में हवाई सुविधा के लिए राशि मंजूर की जाए या नहीं।
रतलाम। आगामी 5 मार्च 2020 का दिन रतलाम के लिए बड़ा निर्णय वाला साबित हो सकता है। एयरपोर्ट अथारिी ऑफ इंडिया के सदस्यों की इस दिन नागरिय विमानन मंत्री के साथ बैठक होना है। इस बैठक में यह तय होगा रतलाम में हवाई सुविधा के लिए राशि मंजूर की जाए या नहीं। इस बैठक के पूर्व बंजली हवाई पट्टी पर नया डामरीकरण कार्य लोकनिर्माण विभाग ने किया है।
अब शराब पीकर ट्रेन चलाई तो जाएगी आप की ‘नौकरी’ पिछले दो माह से रतलाम में हवाई पट्टी निर्माण को लेकर कयावद चल रही है। इसके लिए दो बार एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के सदस्य रतलाम आ चुके है। पहली बार जब आए तो बंजली का निरीक्षण करने के अलावा रतलाम से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद सहित जयपुर की रेल सुविधा की जानकारी जुटाई थी। इसके लिए तत्कालीन डीआरएम आरएन सुनकर से मुलाकात की थी व यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी जुटाई थी। इतना ही नहीं दूसरी बार आने पर प्रशासनीक अधिकारियों से मुलाकात करके जानकारियां जुटाई गई थी।
रतलाम सर्किल में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरपोर्ट मंजूर कियारिपोर्ट पर होगी बात एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के सदस्य रतलाम, उज्जैन व गुना गए थे। उज्जैन का महत्च महाकाल मंदिर की वजह से है, लेकिन करीब ही इंदौर में एयरपोर्ट होने की वजह से अब नागरिय विमानन मंत्रालय चाहता है कि रतलाम में नया एयर सर्किल बनाया जाए। जिससे नीमच, मंदसौर, झाबुआ, दाहोद सहित आसपास के अन्य यात्रियों को सुविधा हो व इंदौर में जो हवाई दबाव है वो कम हो सके। इसके चलते ही रतलाम का चयन किया गया है। अब इस बारे में निर्णय 5 मार्च की बैठक में होना है। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के सदस्यों ने जो दो बार के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट दी है, उस पर चर्चा होगी। इस चर्चा के बाद ही यह तय होगा कि रतलाम में यह सुविधा मिले या नहीं।